scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala ने स्टार हेल्थ की लिस्टिंग से एक ही दिन में कमाए 6000 करोड़ रुपये, बिग बुल की कंपनी में 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी

शुक्रवार को स्टार हेल्थ की लिस्टिंग कमजोर रही थी लेकिन डे ट्रेडिंग के दौरान एक वक्त में इसका शेयर 940 रुपये के अपने टॉप लेवल पर पहुंच गया था.

शुक्रवार को स्टार हेल्थ की लिस्टिंग कमजोर रही थी लेकिन डे ट्रेडिंग के दौरान एक वक्त में इसका शेयर 940 रुपये के अपने टॉप लेवल पर पहुंच गया था.

author-image
FE Online
New Update
Rakesh Jhunjhunwala ने स्टार हेल्थ की लिस्टिंग से एक ही दिन में कमाए 6000 करोड़ रुपये, बिग बुल की कंपनी में 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला को स्टार हेल्थ की लिस्टिंग के दिन 6000 करोड़ रुपये की कमाई

बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) के निवेश वाली कंपनी, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के शेयरों ने उन्हें लिस्टिंग के दिन ही 6000 करोड़ रुपये कमा कर दे दिए. शुक्रवार को इसकी लिस्टिंग कमजोर रही थी लेकिन डे ट्रेडिंग के दौरान एक वक्त में स्टार हेल्थ के शेयर 940 रुपये के अपने टॉप लेवल पर पहुंच गए. हालांकि ट्रेडिंग की समाप्ति पर यह एनएसई पर 901 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए, जो उसके इश्यू प्राइस 900 रुपये के लगभग बराबर है.

राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी

Star Health के आईपीओ से ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला कंपनी के प्रमोटरों में से एक है और उनके पास कंपनी की 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है. इस हिसाब से राकेश झुनझुनवाला ने शुक्रवार को स्टॉक का भाव 940 रुपये पहुंचने पर इस शेयर से 6,000 करोड़ रुपये की कमाई की है. उन्होंने 156 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टार हेल्थ में पैसा लगाया था. स्टार हेल्थ के आईपीओ का ऑफर-प्राइस 900 रुपये था. हालांकि यह इससे काफी कम 848.80 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और बाकी करीब 4,400 करोड़ रुपये का प्रमोटरों और शेयरहोल्डरों की तरफ से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था.

Advertisment

झुनझुनवाला के निवेश वाली फुटवियर कंपनी मेट्रो का भी आईपीओ खुला

इस बीच, झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी मेट्रो फुवियर ब्रांड्स का आईपीओ शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 1367.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशक 485-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकते हैं. इस इश्यू के तहत 295 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे. इसके अलावा कंपनी के वर्तमान प्रमोटर्स व अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री करेंगे. आईपीओ की सफलता के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75.9 फीसदी रह जाएगी और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 13.9 फीसदी रहेगी.

Sebi Rakesh Jhunjhunwala Ipo