/financial-express-hindi/media/post_banners/Xf1g4euSZcADMd10Qg0j.jpg)
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4.33 करोड़ शेयर हैं जो 4.87 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffet) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को महज एक स्टॉक टाइटन ने पिछले साल करीब 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक कमवाए. उनके पोर्टफोलियो में शामिल उनके पसंदीदा स्टॉक टाइटन के शेयर पिछले साल 2021 में करीब 62 फीसदी मजबूत हुए. इसके भाव 1551 रुपये से उछलकर 2524.35 रुपये के भाव तक पहुंच गए. इस साल के पहले कारोबारी दिन आज (3 जनवरी 2022) को इसके शेयर करीब 0.6 फीसदी कमजोर होकर 2508.30 रुपये के भाव तक लुढ़क गए हैं. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके भाव में तेजी देखने को मिल सकती है. तकनीकी एनालिस्ट्स के मुताबिक पिछले साल कोरोना रिस्ट्रिक्शंस में ढील के चलते त्योहारों व शादियों के दौरान खरीदारी के चलते इसके शेयरों ने बेहतर रिटर्न दिया.
एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह
- टिप्स2ट्रेड्स के को-फाउंडर व ट्रेनर एआर रामचंद्रन के मुताबिक तकनीकी रूप से टाइटन के लिए 2570 रुपये का लेवल मजबूत रेजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा है. ऐसे में लांग टर्म इंवेस्टर्स को इस लेवल पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए और फिर इसके भाव 2180-2200 रुपये के लेवल तक पहुंचने पर फिर निवेश करना चाहिए ताकि इस साल बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके.
- जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर व कंसल्टिंग टेक्निकल एनालिस्ट मिलन वैष्णव के मुताबिक चार्ट पर 100 दिनों के डीएमए (डायरेक्शनल मूविंग एवरेज) के समीप यानी 2244 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिलने पर टाइटन के भाव मजबूत हुए और अब इसके भाव कई प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर है. वैष्णव ने निवेशकों को सलाह दी है कि अगर उनके पास यह शेयर है तो इसे 2200 रुपये के स्टॉप लॉस पर बनाए रखें क्योंकि जल्द ही यह 2677 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल को फिर छू सकता है.
Auto Stocks में तेजी से मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, देश का पहला ऑटो ईटीएफ खुलेगा 5 जनवरी को
Jhunjhunwala ने टाइटन से कमाए 4214 करोड़
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4.33 करोड़ शेयर हैं जो 4.87 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. पिछले साल टाइटन के भाव 1551 रुपये (4 जनवरी 2021 को भाव) से उछलकर अंतिम कारोबारी दिन 31 दिसंबर को 2525.35 रुपये के भाव पर पहुंच गए यानी कि 973.35 रुपये मजबूत हुए. झुनझुनवाला दंपत्ति के पास इसके 4.33 करोड़ शेयर हैं यानी कि टाइटन के भाव में तेजी से उन्हें पिछले साल 4214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.
(आर्टिकल: सुरभि जैन)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)