scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: एक साल में 194% रिटर्न, फिर भी झुनझुनवाला ने घटाई इस कंपनी में हिस्सेदारी, मंधाना रिटेल के भी बेचे शेयर

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की अभी Aptech में 23.43 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सितंबर 2021 तिमाही के अंत में दोनों की हिस्सेदारी 23.72 फीसदी थी.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की अभी Aptech में 23.43 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सितंबर 2021 तिमाही के अंत में दोनों की हिस्सेदारी 23.72 फीसदी थी.

author-image
FE Online
New Update
Rakesh Jhunjhunwala exits Mandhana Retail, trims stake in Aptech even as stocks rally up to 194% in one year

निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने स्पेशिएलिटी रिटेल चेन द मंधाना रिटेल वेंचर्स (The Mandhana Retail Ventures) की अपनी हिस्सेदारी बेच दी है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने स्पेशिएलिटी रिटेल चेन द मंधाना रिटेल वेंचर्स (The Mandhana Retail Ventures) की अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. सितंबर 2021 तिमाही के अंत में, राकेश झुनझुनवाला के पास इस फर्म में 16.30 लाख शेयर या 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. लेकिन, दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी द्वारा BSE पर जारी की गई लिस्ट में राकेश झुनझुनवाला का नाम नहीं है. कंपनियों को एक फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना जरूरी नहीं है. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, 31 दिसंबर 2021 तक मंधाना रिटेल वेंचर्स में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी एक फीसदी से कम है.

मंधाना रिटेल वेंचर्स का शेयर बुधवार को इंट्राडे में 4 फीसदी की गिरावट के साथ 16.80 रुपये पर आ गया. पिछले पांच दिनों में, स्टॉक में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त हुई है, और इस साल अब तक 2.7 प्रतिशत की तेजी आई है. हालांकि पिछले छह महीनों में इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है लेकिन पिछले एक साल में इसमें 45.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Advertisment

Stock Tips: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में निवेश का शानदार मौका, 32% तक हो सकती है रैली, जानें टारगेट प्राइस

Aptech में भी घटाई हिस्सेदारी

मंधाना रिटेल वेंचर्स के अलावा बिग बुल ने Aptech में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है. ट्रेंडलाइन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की अभी Aptech में 23.43 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सितंबर 2021 तिमाही के अंत में 23.72 फीसदी हिस्सेदारी थी. Aptech के शेयर की कीमत बुधवार को इंट्राडे में 4.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ, 447.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. इसके साथ ही, स्टॉक ने 4 जनवरी 2022 को 444 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर लिया है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 194 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग तीन गुना हो गया है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले छह महीनों में यह 76 फीसदी चढ़ा है.

Stock Tips: Voda-Idea के शेयरों में लौटी रौनक, इंट्रा-डे में 10% की उछाल, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह

TARC में भी कम की हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी TARC या अनंत राज कॉर्पोरेशन की अपनी हिस्सेदारी भी बेच दी है. वहीं, वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने Escorts में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Escorts में उनकी हिस्सेदारी 64 लाख इक्विटी शेयरों के साथ लगभग 1,202 करोड़ रुपये है. जबकि केनरा बैंक और बिलकेयर में उनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, झुनझुनवाला और उनके सहयोगियों के पास सार्वजनिक रूप से 25,514 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ 38 शेयर हैं.

(Article: Surbhi Jain)

Stock Market Rakesh Jhunjhunwala