scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो की इस कंपनी ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए बिग बुल ने अपने निवेश का क्या किया?

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल इस रियल एस्टेट कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी भारी निवेश किया है.

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल इस रियल एस्टेट कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी भारी निवेश किया है.

author-image
FE Online
New Update
Rakesh Jhunjhunwala exits smallcap real estate stock TARC; stock rallies 110% in one year

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने रियल एस्टेट सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी TARC की अपनी हिस्सेदारी बेच दी है.

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने रियल एस्टेट सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी TARC या अनंत राज कॉर्पोरेशन की अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. सितंबर 2021 तिमाही के अंत में, राकेश झुनझुनवाला के पास इस रियल एस्टेट फर्म में 46.95 लाख शेयर या 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. हालांकि, अब दिसंबर तिमाही में कंपनी द्वारा BSE पर जारी की गई लिस्ट में उनका नाम नहीं है. कंपनियों को एक फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना जरूरी नहीं है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक इंट्रा-डे में पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर; प्रॉफिट बुक करें या होल्ड? एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Advertisment

एक साल में निवेशकों को 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

आज के कारोबार में, TARC के शेयर 49.05 रुपये के पिछले बंद से 7 फीसदी की तेजी के साथ 52.50 रुपये पर पहुंच गए. पिछले एक महीने में यह स्टॉक 14 फीसदी और पिछले छह महीनों में 32.43 फीसदी चढ़ा है. TARC के शेयर की कीमत पिछले एक साल में दोगुने से भी ज्यादा हो गई है और इसने अपने निवेशकों को 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि इस साल अब तक इसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है. ध्यान देने वाली बात यह है कि जून 2021 तिमाही के अंत में, राकेश झुनझुनवाला ने TARC में अपनी हिस्सेदारी 3.39 प्रतिशत से 180 बीपीएस कम कर दी थी. दिसंबर 2020 से जून 2021 तक कम से कम तीन तिमाहियों में उनकी हिस्सेदारी 3.4 प्रतिशत रही.

Stock Tips: टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर इस साल दिलाएंगे 37% का बंपर रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं

वहीं, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में TARC में 44.25 लाख इक्विटी शेयर या 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कचोलिया की हिस्सेदारी 1.5 प्रतिशत थी, यानी उन्होंने अपनी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया है.

झुनझुनवाला ने Escorts में बढ़ाई हिस्सेदारी

वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने Escorts में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Escorts में उनकी हिस्सेदारी 64 लाख इक्विटी शेयरों के साथ लगभग 1,202 करोड़ रुपये है. वहीं केनरा बैंक और बिलकेयर में उनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. झुनझुनवाला और उनके सहयोगियों के पास सार्वजनिक रूप से 25,088.1 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति वाले 38 शेयर हैं.

(Article: Surbhi Jain)

Rakesh Jhunjhunwala