scorecardresearch

JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, जानें, अभी और कितना मुनाफा दे सकता है

पिछले छह महीने में इस शेयर में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस दौरान बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 22. 8 फीसदी बढ़ा है.

पिछले छह महीने में इस शेयर में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस दौरान बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 22. 8 फीसदी बढ़ा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, जानें, अभी और कितना मुनाफा दे सकता है

मंगलवार को राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala)  के पोर्टफोलियो में शामिल Aptech के शेयर मंगलवार को 407 रुपये पर पहुंच गए. यह इस शेयर में 13 साल का टॉप लेवल है. बुधवार को इस शेयर में भले ही थोड़ी गिरावट आई हो लेकिन मंगलवार तक यह लगातार तीन कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज कर चुका था. सितंबर तिमाही ( 2020-21) के नतीजों से पहले यह शेयर 16 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है.

छह महीने में 102 फीसदी बढ़ा ये शेयर

आईटी ट्रेनिंग सर्विसेज कंपनी जनवरी 2008 के बाद अपने टॉप लेवल पर दिख रहा था. नवंबर 2017 में यह 403.95 रुपये के लेवल पर पहुंचा था. पिछले छह महीने में इस शेयर में 102 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस दौरान बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 22. 8 फीसदी बढ़ा है. APtech में राकेश झुनझुनवाला की 12.50 फीसदी हिस्सेदारी है वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इसमें 11.22 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी दोनों को मिलाकर इसमें 23.72 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि उनकी कंपनी RARE Equity की हिस्सेदारी 20.71 फीसदी है. सितंबर में Aptech ने लेटेस्ट ब्रांड ProAlley.com के जरिये Edtech सेगमेंट में एंट्री किया था.

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में नामी ब्रोकरेज फर्म को दिखा बंपर कमाई का दम, जानें किस टारगेट प्राइस पर दी BUY की रेटिंग

ProAlley.com से कंपनी के कारोबार को मिलेगा बूस्ट

कंपनी की ओर से कहा गया है कि ProAlley.com शुरू में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट पर फोकस करेगा. AVGC सेगमेंट में बड़े पैमाने पर रोजगार देने की भी क्षमता है. लेकिन यह सिर्फ इसी सेगमेंट तक सीमित नहीं रहेगा. ProAlley.com की लॉन्चिंग के साथ ही Aptech Ltd ऑफलाइन, रिमोट, लाइव और सेल्फ पेस्ड मॉडल पर भी काम करेगी. कंपनी का कहना है कि Aptech के ट्रेनिंग सेंटरों में दाखिलों में बढ़ोतरी हुई है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह बढ़ोतरी साफ दिख रही है. इस ट्रेंड से साफ है कि अगले कुछ महीनों के दौरान कपंनी के रेवेन्यू में इजाफा दर्ज होता रहेगा.

Rakesh Jhunjhunwala Information Technology