/financial-express-hindi/media/post_banners/zOGbcVvmz56JPEBr1eqi.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट स्टॉक टाटा मोटर्स का शेयर इंट्रा-डे में आज 2.5 फीसदी मजबूत होकर 511.40 रुपये पर पहुंच गया.
RakeshJhunjhunwala: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट स्टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर गुरुवार को इंट्रा-डे में 2.5 फीसदी मजबूत होकर 511.40 रुपये पर पहुंच गया. लेकिन अभी इसमें और 26 फीसदी का उछाल आ सकता है. यह मानना है अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जे पी मॉर्गन (JP Morgan) का. दरअसल, जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने एनवीडिया (Nvidia) टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है. यह एक मल्टीइयर स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नेक्स्ट जनरेशन ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम प्लस तैयार करेगी.
Airtel ने दिसंबर में जोड़े 4.75 लाख नए कस्टमर्स, लेकिन Jio और Vodafone Idea का ग्राहकों ने छोड़ा साथ
26 प्रतिशत तेजी की क्यों है उम्मीद?
अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के अंत में झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 3.92 करोड़ इक्विटी शेयर थे. ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और 630 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. आज टाटा मोटर्स के शेयर 500 रुपये की कीमत पर बंद हुए हैं, इस हिसाब से ब्रोकरेज फर्म को कंपनी के शेयरों में 26 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है.
कंपनी ने BSE की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एनवीडिया (Nvidia) टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप के तहत, इस प्रोग्राम की शुरुआत 2025 से होगी. इसके तहत सभी जगुआर और लैंड रोवर SUV में एनवीडिया ड्राइव सॉफ्टवेयर-डिफाइन प्लेटफॉर्म को इनबिल्ट किया जाएगा. इसमें सेफ्टी को और बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा. इसका फायदा टाटा मोटर्स को होगा. यह वजह है कि कई ब्रोकरेज फर्म टाटा मोटर्स को लेकर बुलिश हैं.
क्या है जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म ने 783 रुपये का ‘bull case’ प्राइस टारगेट भी रखा है. इस हिसाब से स्टॉक में 57 फीसदी की रैली की संभावना है. जेपी मॉर्गन का मानना है कि डोमेस्टिक मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने का फायदा टाटा मोटर्स को होगा, ऐसे में इस टारगेट को प्राप्त करना मुश्किल नहीं है. जगुआर लैंड रोवर का लक्ष्य 2039 तक अपने सप्लाई चेन, प्रोडक्ट्स और ऑपरेशंस में नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है. एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा, "नेक्स्ट जनरेशन की कारें ऑटोमोटिव को सबसे बड़े और एडवांस टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में बदल देंगी.”
(Article: Surbhi Jain)