/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MSU9IN7we4FbdodD688t.jpg)
फेडरल बैंक (Federal Bank) के लिए वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही मजबूत रही है. (reuters)
Federal Bank Q1FY23: साउथ इंडिया बेस्ड फेडरल बैंक (Federal Bank) के लिए वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही मजबूत रही है. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 367.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही आधार पर भी बैंक का मुनाफा 60 करोड़ के करीब बए़ गया है. मार्च तिमाही में Federal Bank ने 540.54 करोड़ रुपये लाभ कमाया था. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का वैल्यू के लिहाज से यह टॉप बैंकिंग स्टॉक है. उनकी बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है और और पोर्टफोलियो में 75,721,060 शेयर हैं.
रेवेन्यू बढ़कर 4081.48 करोड़ रुपये
Federal Bank का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 4081.48 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को कुल 4003.97 करोड़ रुपये की आय हुई थी. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना आधार पर 13.1 फीसदी बढ़कर 1604.5 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि अदर इनकम सालाना आधार पर 30.2 फीसदी घटकर 453 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट मर्जिन में 7 बेसिस प्वॉइंट बढ़ोतरी रही और यह 3.22 फीसदी हो गया.
PM Fasal Bima Yojana: फसल बर्बाद होने पर भी मिलेगी सुरक्षा, सरकार किसानों को कितनी देती है रकम
एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंक का प्रोविजनिंग और कांटिजेंसीज में सालाना आधार पर 74 फीसदी कमी आई है और यह 166.68 करोड़ रहा. लेकिन तिमाही आधार पर यह डबल रहा. एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 11 अंक घटकर 2.69 फीसदी पर आ गया. नेट NPA 2 अंक घटकर 0.94 फीसदी पर आ गया. लोनबुक सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रहा. डिपॉजिट 8 फीसदी बढ़कर 1.83 लाख करोड़, CASA डिपॉजिट 67,540 करोड़ और CASA रेश्यो 36.84 फीसदी रहा.
लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए 130 रुपये का टारगेट रखा है. मौजूदा भाव 97 रुपये के लिहाज से इसमें करीब 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Federal Bank ने जून तिमाही में बेहतर नंबर पेश किए हैं. बैंक का एडवांस सालाना आधार पर 16.3 फीसदी बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रहा है. इसमें तिमाही आधार पर भी 4.6 फीसदी ग्रोथ रही. इंटरनल क्लासिफिकेशन के अनुसार बैंक की रिटेल क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 16.7 फीसदी रही है. बैंक की होलसेल बुक में 15.8 फीसदी ग्रोथ रही. कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 8.2 फीसदी (+1% QoQ) बढ़कर 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा. टर्म डिपॉजिट में ग्रोथ 6.1 फीसदी रही. रिटेल डिपॉजिट का शेयर सालाना आधार पर 93 फीसदी से सुधरकर 94 फीसदी रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)