scorecardresearch

Jhujhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के इस फेवरिट शेयर ने दिखाया दम; एक ही दिन में चढ़ा 7 फीसदी, जानें अभी और कितना बढ़ेगा

जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी जैफरीज ने Nazara Technologies में खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर के लिए 2070 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है.

जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी जैफरीज ने Nazara Technologies में खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर के लिए 2070 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है.

author-image
FE Online
New Update
Jhujhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के इस फेवरिट शेयर ने दिखाया दम; एक ही दिन में चढ़ा 7 फीसदी, जानें अभी और कितना बढ़ेगा

राकेश झुनझुनवाला के इस फेवरिट शेयर में जबरदस्त मुनाफे की उम्मीद

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhujhunwala) के फेवरिट शेयरों में शामिल नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) गुरुवार 26 अगस्त को 7.36 फीसदी चढ़ कर 1702 रुपये पर पहुंच गया. गेमिंग फर्म नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 13.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. इसके पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 में इसे 21.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अब जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी जैफरीज ने Nazara Technologies में खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर के लिए 2070 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गेमिंग ईको सिस्टम के लिहाज से यह काफी अच्छा शेयर है और इसमें अच्छी ग्रोथ दिख रही है.

कंपनी के शेयरों में आ चुकी है तेज गिरावट

नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की इकलौती कंपनी है.इस साल 30 जून को यह 80 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुई थी. लिस्टिंग के दिन यह शेयर 2026.90 रुपये पर पहुंचा था. लेकिन इसके बाद से शेयर गिरे हैं. हालांकि मंगलवार को इसके शेयर 7 फीसदी से ऊभी ऊपर चढ़ गए. इसके बाद से इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. जाने-माने ब्रोकरेज हाउस जैफरीज ने इसमें अच्छे मुनाफे की संभावना जताई है. जबकि इसके पहले CLSA ने इस शेयर में 40 फीसदी की गिरावट की आशंका जताई थी.

Advertisment

CLSA ने 2 अगस्त की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर अपने मौजूदा भाव से 40 फीसदी गिर सकता है. यानी इसकी कीमत गिरकर 1095 रुपये रह सकती है. उसका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू उसके अनुमान से कम रहा. जून तिमाही में कंपनी की बिक्री 45 फीसदी की तेजी के साथ 131.20 करोड़ रही जो पिछले साल समान तिमाही में 90.50 करोड़ रुपये थी.

Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने खरीदे केनरा बैंक के शेयर, निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की ये है राय

नजारा टेक ई-स्पोर्ट्स में लीडर गेमिंग कंपनी

गेमिंग कंपनी नजारा टेक ई-स्पोर्ट्स में लीडर है . गेमिंग सेक्टर के रेवेन्यू में ई स्पोर्ट की हिस्सेदारी दस फीसदी है. कुल रेवेन्यू 750 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. ई स्पोर्ट्स में 55 फीसदी की बढ़ोतरी 2018 से ही हो रही है लेकिन अभी भी यह खास सेगमेंट बना हुआ है. हालांकि नजारा की कोई कंपीटिटर शेयर मार्केट में लिस्टेड नहीं है लेकिन ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म, पेटीएम फर्स्ट गेम्स, जियो गेम्स और ड्रीम 11 से इसका मुकाबला है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Rakesh Jhunjhunwala