/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/qytMi3Cb8HU1o1T602M6.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर Titan Company में निवेश का अच्छा मौका बना है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर Titan Company में निवेया का अच्छा मौका बना है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 24 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है. यह गिरावट 2 महीने से भी कम समय में रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि Titan Company का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. ज्वैलरी सेग्मेंट में तो कंपनी मार्केट लीडर बनने की राह पर है. वहीं अन्य बिजनेस में भी मजबूती पर फोकस बना हुआ है. कंपनी अपने पोर्टफोलियो में मल्टी कटेगिरी के कसटमर्स को शामिल करने पर फोकस कर रही है. लग्जरी ब्रॉन्ड माने जाने वाले प्रोडक्ट को छोटे शहरों और कस्बों के ग्राहकों तक पहुंचाने का टारगेट है. ऐसे में कंपनी की ग्रोथ स्टोरी बेहद मजबूत नजर आ रही है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Titan Company में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 2550 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का फोकस कोर बिजनेस को मजबूती देने के साथ न्यू बिजनेस को भी बढ़ाने पर है. ज्वैलरी बिजनेस की बात करें तो छोट शहरों में स्टोर खालने के प्लान पर कंपनी काम कर रही है. TANISHQ की पहुंच ज्यादा से ज्यादा छोट शहरों या कस्बों तक भी बढ़ाने का टारगेट है. कंपनी अपने पोर्टफोलियो में मल्टीपल कटेगिरी के कस्टमर्स को शामिल कर रही है. आईवियर और घड़ी का बिजनेस भी आगे बेहतर होता दिख रहा है. ओमनी चैनल बिजनेस पर फोकस है और आफलइन स्टोर को रेनोवेट करने पर काम हो रहा है. ओवरआल न्यू सेग्मेंट से कंपनी को FY27 तक 4500 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू आ सकता है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लार्जकैप सेग्मेंट में Titan Company को अपने टॉप पिक में रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंजम्पशन स्पेस में Titan की ग्रोथ स्टोरी अच्छी दिख रही है. अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. ज्वैलरी इंडस्ट्री में यह एक मजबूत ब्रॉन्ड है और आर्गनाइज्ड सेक्टर में लीड करने की क्षमता है. इसका मार्केट शेयर अभी 6 फीसदी ही है, ऐसे में आगे ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. करने के लिए लंबा समय है. ओवरआल लंबी अवधि में भी कंपनी की ग्रोथ बेहद मजबूत रहने का अनुमान है. अन्य हाई ग्रोथ सेग्मेंट के विपरीत ज्वैलरी सेग्मेंट में संगठित और असंगठित पियर्स से प्रतिस्पर्धात्मक इंटेंसिटी काफी कमजोर है. हालांकि शेयर अभी हाई वैल्युएशन पर है. लेकिन मजबूत ग्रोथ स्टारी के चलते मौजूदा वेल्युएशन से भी शेयर में तेजी संभव है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 2900 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2091 रुपये के लिहाज से इसमें 39 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
शेयर में है तेजी
Titan Company के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर 3 फीसदी के करीब मजबूत होकर 2152 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 2092 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर ने 21 मार्च 2022 को 2768 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. तबसे शुक्रवार तक शेयर में करीब 24 फीसदी गिरावट आई थी. शेयर के लिए 1 साल का लो 1433 रुपये है तो 14 मई 2021 को बना था. इस साल शेयर 16 फीसदी टूटा है, जबकि 1 साल में 44 फीसदी रिटर्न मिला है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)