/financial-express-hindi/media/post_banners/j7dCVXpNvWgdOA0sOuHf.jpg)
स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला की 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jhunjhunwala Bet: भारत का वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को हाल ही में लिस्ट हुए एक स्टॉक ने 5591 करोड़ रुपये यानी कि 434 फीसदी का प्रॉफिट दिया जबकि आईपीओ निवेशकों को 8 फीसदी का नुकसान हुआ है. पिछले हफ्ते शुक्रवार (10 दिसंबर) को स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयरों की लिस्टिंग थी और इस पर निवेशकों का खास गेन नहीं मिला. पिछले हफ्ते शुक्रवार को एनएसई पर ट्रेडिंग की समाप्ति स्टार हेल्थ के 900 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 901 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज (16 दिसंबर) को यह 830.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 8 फीसदी घट गई. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) स्टार हेल्थ में प्रमोटर हैं और उनके पास इस कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है.
झुनझुनवाला को 83% डिस्काउंट पर मिले थे शेयर
स्टार हेल्थ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक झुनझुनवाला मार्च 2019 और नवंबर 2021 के बीच धीरे-धीरे करके इस बीमा कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली. बिग बुल ने इसके 8.28 करोड़ शेयर महज 155.28 रुपये के भाव पर खरीदे थे. यह भाव कंपनी के आईपीओ के लिए तय किए गए प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले करीब 83 फीसदी डिस्काउंट पर है. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास भी इस कंपनी के शेयर हैं. रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कंपनी में 3.23 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. उनकी हिस्सेदारी करीब 1478 करोड़ रुपये की है.
Star Health and Allied Insurance Company में बिग बुल का निवेश
कुल शेयर: 8.28 करोड़
हिस्सेदारी: 14.98%
औसतन खरीदा भाव: 155.28 रुपये प्रति शेयर
गुरुवार का बंद भाव: 830.50 रुपये प्रति शेयर
रिटर्न: 421%
खरीदारी का मूल्य: 1,286 करोड़ रुपये
हिस्सेदारी का मौजूदा मूल्य: 6877 करोड़ रुपये
कुल मुनाफा: 5591 करोड़ रुपये
(आर्टिकल: क्षितिज भार्गव)