/financial-express-hindi/media/post_banners/tplVlWeG5yQWk4iiYAcM.jpg)
Rakesh Jhunjhunwala is no more but the decades of investment knowledge that he shared continues to inspire many on Dalal Street. Here is a look at some of his key holdings in the world of mobility.
Rakesh Jhunjhunwala Stock Market Story: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की निधन की खबर ने उनके लाखों करोड़ों फॉलोवर्स को हैरान कर दिया है. राकेश झुनझुनवाला का 6को समझ जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की बिग बुल बनने की कहानी दिलचस्प है. शेयर बाजारों पर हमेशा बुलिश रहने के चलते उनका बिगबुल के नाम से भी जानते थे. बाजार पर इसी भरोसे के चलते वह टॉप निवेशकों में ही नहीं भारत के टॉप अमीरों में भी शामिल हो गए. 1985 में शेयर बाजार में कदम रखने वाले झुनझुनवाला ने 37 साल में अपना मजबूत पोर्टफोलियो बनाया, जिसकी वैल्यू के करीब 32 हजार करोड़ है.
सीए की डिग्री और शेयर बाजार में उतर गए
भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता टैक्स ऑफिसर थे. राकेश झुनझुनवाला ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से उन्होंने सीए की डिग्री ली थी. लेकिन कॉलेज में पढ़ते हुए ही उनका शेयर बाजार के प्रति रुझान बढ़ गया. उन्हें यकीन था कि अगर कम से समय में कहीं से बहुत ज्यादा फायदा कमाया जा सकता है तो वह जगह सिर्फ शेयर बाजार है.
1985 में पहला निवेश
फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति आज 14 अगस्त 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (580 करोड़ डॉलर) है. इसमें शेयर बाजार में निवेश और रिटर्न का बड़ा योगदान है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक अभी उनके पोर्टफोलियो में 32 शेयर शामिल हें, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ के करीब है. राकेश झुनझुनवाला की पहली बड़ी कामयाबी टाटा टी (Tata Tea) थी, जहां उन्होंने 1986 में 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. उन्होंने 43 रुपये की कीमत पर टाटा टी के 5,000 शेयर खरीदे थे, जो सिर्फ तीन महीनों के भीतर बढ़कर 143 रुपये हो गए.
उनके पोर्टफोलियो के बड़े शेयरों में टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, नजारा टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, केनरा बैंक, टाटा मोटर्स, डेल्टा कॉर्प, Rallis India, NCC, टाटा कम्युनिकेशंस जैसे स्टॉक शामिल हैं. उनकी सबसे वैल्यूबल लिस्टेड होल्डिंग वॉच और ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी टाइटन है, जिसका मूल्य 11087 करोड़ रुपये है.
ऐसे शुरू हुआ RARE एंटरप्राइसेज
झुनझुनवाला RARE एंटरप्राइजेज नाम की निजी ट्रेडिंग फर्म चलाते थे. इसकी नींव उन्होंने 2003 में रखी थी. इस कंपनी के पहले दो शब्द 'RA' उनके नाम पर थे. वहीं, 'RE' उनकी पत्नी रेखा के नाम के शुरुआती शब्द हैं. हाल में राकेश झुनझुनवाला ने एविएशन इंडस्ट्री में कदम रखे थे.