/financial-express-hindi/media/post_banners/A8DQK1fDSGcbxl8YmGB7.jpg)
शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला के फैसलों का इंतजार बड़े निवेशकों को रहता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Pguo2YQN5wTIIAWqNnk3.jpg)
Rakesh Jhunjhunwala Stock Holding: शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी और बिगबुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के फैसलों का इंतजार बड़े से बड़े निवेशकों को रहता है. वह किस कंपनी के शेयरों में निवेश कर रहे हैं या किस कंपनी के शेयर बेच रहे हैं, अक्सर चर्चा में रहता है. असल में ऐसा कई बार देखा भी गया है कि राकेश झुनझुनवाला ने जिस कंपनी में निवेश किया, उन शेयरों में शानदार तेजी आई है. ऐसे कुछ शेयर मल्टीबैगर भी बन गए. इसी वजह से निवेशक उनके निवेश के फैसलों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. आप भी यह जानना चाहेंगे कि हाल में झुनझुनवाला ने किन शेयरों में निवेश बढ़ाया तो किन शेयरों में बिकवाली की. उनके दिसंबर तिमाही के पोर्टफोलियो के आधार पर हम यह जानकारी दे रहे हैं.
टाइटन कंपनी के 16.25 लाख शेयर खरीदे
राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में अपनी पसंदीदा कंपनी टाइटन में जमकर निवेश किया. टाइटन कंपनी में उन्होंने इस दौरान 16.25 लाख शेयरों की खरीददारी की. कंपनी में अब उनकी होल्डिंग बढ़कर 6.69 फीसदी हो गई है, जो सितंबर तिमाही में 6.51 फीसदी थी. 15 जनवरी 2020 को दोपहर 12:20 बजे तक एक शेयर का भाव 1180.60 रुपये था. इस लिहाज से उनके पास मौजूद टाइटन कंपनी के कुल शेयरों की वैल्यू करीब 7010 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.18 फीसदी बढ़ाई है.
टाइटन कंपनी बन चुकी है मल्टीबैगर
राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में 2002-03 के दौरान निवेश किया था. उस समय शेयर का भाव 3 रुपये था. झुनझुनवाला ने तब 6 करोड़ शेयर कंपनी के खरीदे थे. आज टाइटन कंपनी का शेयर 1180.6 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है. यानी शेयर में 393 गुना से भी ज्यादा शेयर के भाव चढ़ चुके हैं. आज राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास 5.93 करोड़ शेयर कंपनी के हैं, जिनकी कुल वैल्यू 7010 करोड़ रुपये हो चुका है.
इन कंपनियों के शेयर बेचे
फेडरल बैंक
राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक के करीब 40 लाख शेयर बेचे. उनके पास अब बैंक के कुल 56,821,069 शेयर मौजूदा हैं. 15 जनवरी 2020 को दोपहर 12:20 बजे तक एक शेयर का भाव 91.25 रुपये था. इस लिहाज से उनके पास मौजूद टाइटन कंपनी के कुल शेयरों की वैल्यू करीब 518.5 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी में उनकी होल्डिंग 0.21 फीसदी बढ़ गई.
फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड
राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशंस के करीब 21.70 लाख शेयर बेचे. उनके पास अब बैंक के कुल 193,00,000 शेयर मौजूदा हैं. 15 जनवरी 2020 को दोपहर 12:20 बजे तक एक शेयर का भाव 42.10 रुपये था. इस लिहाज से उनके पास मौजूद टाइटन कंपनी के कुल शेयरों की वैल्यू करीब 81.3 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी में उनकी होल्डिंग 0.32 फीसदी बढ़ गई.
ओरिएंट सीमेंट
राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में ओरिएंट सीमेंट के करीब 1 लाख शेयर बेचे. उनके पास अब बैंक के कुल 24,00,000 शेयर मौजूदा हैं. 15 जनवरी 2020 को दोपहर 12:20 बजे तक एक शेयर का भाव 85.35 रुपये था. इस लिहाज से उनके पास मौजूद टाइटन कंपनी के कुल शेयरों की वैल्यू करीब 20.5 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी में उनकी होल्डिंग 0.05 फीसदी बढ़ गई.