/financial-express-hindi/media/post_banners/0PJ79gIH6bUYfXHxNKBa.jpg)
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पिछली तिमाही में तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ोतरी की जिसमें दो के शेयर तो 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. (Image- Reuters)
Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में कुछ कंपनियों के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया तो जुबिलैंट फार्मोवा समेत कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. हाल ही में हमने आपको ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी थी कि जिसकी झुनझुवाला ने बड़ी मात्रा में बिकवाली की और फिर ऐसी कंपनियों के बारे में जानकारी दी कि जिसकी होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. यहां आपको ऐसे कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की है.
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयर खरीदे और किसके बेचे हैं. ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला व सहयोगियों के पोर्टफोलियो में 34 कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू 31,639 करोड़ रुपये हैं. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहा जाता है.
Jubilant Pharmova
- बीएसई पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास जुबिलैंट फार्मोवा के 57.50 लाख और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 50.20 लाख शेयर हैं. मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक दोनों के पास कुल मिलाकर 107.70 लाख शेयर हैं और उनकी हिस्सेदारी 6.8 फीसदी है. दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 6.3 फीसदी थी यानी कि 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. दोनों की जुबिलैंट फार्मोवा में हिस्सेदारी 497.6 करोड़ रुपये की है.
- जुबिलैंट के शेयर इस साल 22 फीसदी गिरे हैं. हालांकि मार्च तिमाही के बाद इसके भाव में उछाल रही है. अभी बीएसई पर यह 462.85 रुपये के भाव पर है जो 27 मई 2021 के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 925 रुपये से करीब 50 फीसदी डिस्काउंट पर है. 31 मार्च 2022 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 384.85 रुपये के भाव पर था.
Canara Bank
- झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल गवर्नमेंट सेक्टर के बैंक केनरा बैंक में भी हिस्सेदारी बढ़ाया है. दिसंबर 2021 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की बैंक में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी थी जो मार्च 2022 तिमाही में बढ़कर 2 फीसदी हो गई. उनके पास केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर हैं जिसकी वैल्यू 824.8 करोड़ रुपये है.
- केनरा बैंक के भाव इस साल 2022 में अब तक करीब 13 फीसदी की उछाल के साथ 231.65 रुपये पर पहुंच गए. दो महीने पहले 3 फरवरी को यह 272.80 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया था.
Indiabulls Housing Finance
- देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में भी झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.3 फीसदी है जबकि उसकी पिछली तिमाही में 1.1 फीसदी थी यानी 0.2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ी है. राकेश झुनझुनवाला के पास इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के 60 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू करीब 93.8 करोड़ रुपये है,
- इस साल इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 29.29 फीसदी टूटे हैं और अभी यह 156.20 रुपये के भाव पर है. इसके शेयर अभी 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव से करीब 50 फीसदी डिस्काउंट पर है. पिछले साल 16 जून 2021 को यह 313.50 रुपये के भाव पर था जो 52 पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है.
(इनपुट: ट्रेंडलाइन, बीएसई)