scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: वो 10 मिनट, जब बिग बुल ने देखते ही देखते सिर्फ 2 शेयर्स में गवां दिए 230 करोड़!

बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala को बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 230 करोड़ का नुकसान हुआ है.

बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala को बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 230 करोड़ का नुकसान हुआ है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala lost ₹230 crore in these two stocks in 10 minutes

राकेश झुनझुनवाला को बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर अपने दो पसंदीदा टाटा शेयरों में लगभग 230 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स पर महज दो व निफ्टी पर तीन ही शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स में आज गिरावट रही. सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली टाटा स्टील में रही और यह 5 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है. इस बिकवाली में, बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर अपने दो पसंदीदा टाटा शेयरों में लगभग 230 करोड़ का नुकसान हुआ है. वे दो टाटा स्टॉक हैं- टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स.

NSE पर आज टाइटन कंपनी का शेयर 22.70 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुला, जबकि शुक्रवार को NSE पर इसकी कीमत 2280.40 रुपये थी और यह सुबह 9:25 बजे तक 2241.10 पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि केवल 10 मिनट में, राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 39.30 रुपये प्रति शेयर तक गिर गया. इसी तरह, NSE पर आज टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 10.30 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुला, जबकि शुक्रवार को इसका क्लोज प्राइस 470.20 रुपये था. अगले 10 मिनट में, टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 454.30 रुपये के स्तर पर आ गई, जिससे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो स्टॉक में इंट्राडे लॉस 15.90 रुपये प्रति शेयर हो गया.

Advertisment

Zerodha CEO नितिन कामथ ने कहा, बहुत डरावनी है नए दौर के टेक शेयर्स की गिरावट, जानिए क्या है इस डर की वजह

राकेश झुनझुनवाला की टाइटन और टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी

जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही में टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,37,60,395 शेयर हैं, जो कि 3.80 प्रतिशत है. इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर या कंपनी में 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तरह, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 4,33,00,970 शेयर हैं. इसी तरह, जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही में टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,67,50,000 शेयर हैं, जो कि 1.11 प्रतिशत है.

चौतरफा गिरावट के बीच Cipla के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी, आखिर इसमें ऐसा क्या खास है?

230 करोड़ का हुआ नुकसान

टाइटन कंपनी के शेयर की कीमत सुबह पहले 10 मिनट में शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 39.30 प्रति शेयर गिर गई. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास कंपनी के 4,33,00,970 शेयर हैं. इस हिसाब से, शेयर की कीमत में गिरावट के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में 170 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसी तरह, टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत पहले 10 मिनट में 15.90 रुपये प्रति शेयर गिर गई. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,67,50,000 शेयर हैं. इस हिसाब से, टाटा मोटर्स में इस गिरावट के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग 60 करोड़ की गिरावट आई है. इस हिसाब से देखा जाए तो राकेश झुनझुनवाला को कुल 230 करोड़ रुपये (170 करोड़ + 60 करोड़) का नुकसान हुआ है.

Titan Rakesh Jhunjhunwala Tata Motors Shares