/financial-express-hindi/media/post_banners/RmA0CvX6yECSxJcvzBbT.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का भरोसेमंद Titan Company के शेयरों में आज हलचल है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Multibagger Stock: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का सबसे भरोसेमंद Titan Company के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल रही है. आज शेयर में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और यह 2448 रुपये के भाव पर पहुंच गया. आज यानी 5 अगस्त को कंपनइी अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित करने जा रही है. बाजार को कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. वैसे भी Titan लंबे समय से बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी है. कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. राकेश झुनझुनवाला के नेटवर्थ में भी इसका बड़ा योगदान है. फिलहाल ब्रोकोज हाउस की हालिया रिपोर्ट देखें तो इसमें आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तेजी का अनुमान है.
10 साल में 11 गुना कर दिया दौलत
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में 11 गुना तेजी आई है. शेयर ने करीब 988 फीसदी रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होंगे तो वह 11 लाख रुपये बन गया. 10 साल में शेयर का भाव 225 रुपये से 2448 रुपये पहुंच गया है.
शेयर में बढ़ रही है तेजी
Titan Company का शेयर बीते 1 महीने में करीब 25 फीसदी चढ़ा है. वहीं पिछले दिनों 1 साल के लो पर 1763 रुपये पर पहुंच गए इस शेयर में रिकॉर्ड लो से करीब 39 फीसदी की तेजी आ चुकी है. बीते 1 साल में शेयर में 36 फीसदी तेजी आई है. जबकि 5 साल के दौरान यह 300 फीसदी मजबूत हुआ है.
शेयर बना सकता है रिकॉर्ड हाई
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने हालिया रिपोर्ट में कहा था कि Titan Company का बिजनेस कोविड 19 से उबरकर अब नॉर्मल हो रहा है. ब्रोकरेज ने कंजम्पशन स्पेस में लार्जकैप सेग्मेंट में Titan को अपना सबसे पसंदीदा पिक बताया है और 48 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद से 2900 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. कंपनी हर सेग्मेंट में बेहतर काम कर रही है. ज्वैलरी सेग्मेंट में कंपनी को दूसरे आर्गनाइज्ड प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा बेनेफिट दिख रहा है. इसमें कंपनी अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रही है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने भी इसमें 2900 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर अगर 2900 रुपये पहुंचता है तो इसके लिए नया हाई होगा.
ब्रेकआउट के बाद बनी है तेजी
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हाल के रिपोर्ट में कहा कि प्राइस और टाइमवाइज करेक्शन के बाद Titan Company के शेयरों में तेजी आ रही है. गिरावट के बाद रिस्क रिवार्ड रेश्यो फेवरेबल है. वहीं मौजूदा वैल्युएशन निवेश के लिए वाजिब है. स्टॉक ने हाल ही में फालिंग चैनल के ऊपर एक ब्रेकआउट दर्ज किया है. जिसके बाद इसमें नियर टर्म में तेजी का अनुमान है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)