scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala New Portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने बेचे Tata Motors के स्टॉक, NALCO की शेयरहोल्डिंग में नाम नहीं, ये है बिगबुल का नया पोर्टफोलियो

Rakesh Jhunjhunwala sold 30 Lakh shares of Tata Motors in Q1: भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ शेयरों को कम किया है. इनमें ऑटो सेक्टर का दिग्गत स्टॉक Tata Motors भी शामिल है.

Rakesh Jhunjhunwala sold 30 Lakh shares of Tata Motors in Q1: भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ शेयरों को कम किया है. इनमें ऑटो सेक्टर का दिग्गत स्टॉक Tata Motors भी शामिल है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Billionaire investor Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala sold 30 lakh shares of auto giant Tata Motors: भारत के वॉरेन बफे यानी राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ शेयर कम किए हैं. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का नया पोर्टफोलियो अब सामने आने लगा है. भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ शेयरों को कम किया है. इनमें ऑटो सेक्टर का दिग्गत स्टॉक Tata Motors भी शामिल है. उन्होंने अपने पसंदीदा ऑटो कंपनी के 30 लाख शेयर कम कर दिए हैं. इसके अलावा मेटल सेक्टर की एक कंपनी में उनकी होल्डिंग 1 फीसदी से कम रह गई है. जबकि कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी उन्होंने बिकवाली की है. हालांकि कई कंपनियों के शेयर मार्च तिमाही की तरह जून तिमाही में भी बरकरार रखा है.

Tata Motors के बेचे 30 लाख स्टॉक

राकेश झुनझुनवाला ने ट्रेंडलाइन के डाटा के मुताबिक Tata Motors में अप हिस्सेदारी घटाकर 1.1 फीसदी कर ली है. मार्च तिमाही में कंपनी में उनकी 1.2 फीसदी हिस्सेदारी थी. बीएसई फाइलिंग में भी शेयरहोल्डिंग पैटर्न में अब उनके पास कंपनी के 36,250,000 शेयर रह गए हैं. जबकि मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के 39,250,000 शेयर थे. Tata Motors के शेयरों में इस साल अबतक 10 फीसदी गिरावट रही है. हालांकि बीते 1 महीने में शेयर ने 17 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 1 साल में इसका रिटर्न 45 फीसदी से ज्यादा है.

Advertisment

Rupee vs Dollar: रुपया @80.06! इस साल करीब 8% कमजोर, बड़ा ‘बैरियर’ तोड़ने के बाद अब कैसी रहेगी चाल

NALCO में हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम

मेटल सेक्टर की दमदर कंपनी NALCO में अब राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी से कम रह गई है. बीएसई में जून तिमाही के लिए कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में राकेश झुनझुनवाला या उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला का नाम नहीं है. इसका मतलब है कि अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम रह गई है. जबकि मार्च तिमाही में उनकी कंपनी में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी थी. शेयर में इस साल करीब 29 फीसदी और 1 साल में करीब 18 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है.

NCC में घटी झुनझुवाला की हिस्‍सेदारी

NCC में बिग बुल की हिस्सेदारी जून 2022 की तिमाही में 0.2 फीसदी घटकर 12.6 फीसदी रह गई है. नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, जून 2022 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास 11,600,000 इक्विटी शेयर या 1.87 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि झुनझुनवाला रेखा राकेश के नाम पर 66,733,266 इक्विटी शेयर या 10.75 फीसदी हिस्सेदारी है. मार्च तिमाही में कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 12.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. शेयर में इस साल करीब 19 फीसदी और 1 साल में करीब 37 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है.

इनके शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं

बिगबुल ने कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी मार्च तिमाही की तरह की जून तिमाही में भी बनाए रखी. जिन कंपनियों के उन्होंने एक भी शेयर नहीं बेचे उनमें Rallis India, Agro Tech Foods, Crisil, Titan Company, Fortis Healthcare, Prozone Intu Properties, Canara Bank, Man Infraconstruction, Orient Cement, Tata Communications शामिल हैं.

Nalco Tata Motors Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala