/financial-express-hindi/media/post_banners/7jok5Jko9R6ewOJiDVX0.jpg)
घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) के शेयरों में इस साल अब तक 5.7% की गिरावट हुई है.
Jhunjhunwala Portfolio Outlook: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी और घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) के शेयरों में इस साल अब तक 5.7% की गिरावट हुई है. हालांकि, एडलवाइस के एनालिस्ट्स ने टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखा है. पिछले हफ्ते क्रिसिल ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया, जिसके अनुसार कंपनी ने इनकम और मुनाफे में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. क्रिसिल ने डिविडेंड की घोषणा भी की थी. राकेश झुनझुनवाला के पास क्रिसिल में 5.5% की हिस्सेदारी है और पिछली कुछ तिमाहियों से कंपनी पर उनका भरोसा बना हुआ है.
कंपनी का बिजनेस आउटलुक मजबूत
एडलवाइस के एनालिस्ट्स ने कहा, "कॉर्पोरेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में सुधार के साथ घरेलू रेटिंग बिजनेस में सुधार हो रहा है." उन्होंने आगे कहा कि रिसर्च सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ से मार्जिन को बढ़ावा मिलेगा. क्रिसिल ने कॉरपोरेट बॉन्ड में अपनी लीडरशिप को बनाए रखा है और तिमाही के दौरान नए क्लाइंट जोड़े हैं. क्रिसिल का रेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.5% बढ़ा है. कंपनी का घरेलू रेटिंग बिजनेस भी मजबूत हुआ है.” क्रिसिल के रिसर्च बिजनेस में भी अच्छी बिक्री हुई है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिसर्च सेल में सालाना आधार पर 21.5% और 2021 में 20.3% की बढ़ोतरी हुई है.
ब्रोकरेज फर्म को 21% उछाल की उम्मीद
क्रिसिल का शेयर मंगलवार को BSE पर 2,754 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. एडलवाइस ने कहा, "हम क्रिसिल की रेटिंग और रिसर्च ड्राइविंग प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं.” ब्रोकरेज फर्म ने 3,350 रुपये के संशोधित टारगेट प्राइस के साथ इसे Buy की रेटिंग दी है. इसका मतलब है कि ब्रोकरेज फर्म को इसमें 21% की तेजी की उम्मीद है.
क्रिसिल में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कुल मिलाकर क्रिसिल के 40 लाख इक्विटी शेयर हैं. इस तरह, दोनों की कंपनी में संयुक्त रूप से 5.49% हिस्सेदारी है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी में पिछले कुछ तिमाहियों मामूली बदलाव ही हुआ है. कंपनी में बिग बुल की हिस्सेदारी का मूल्य 1,080 करोड़ रुपये है.
(Article: Kshitij Bhargava)