scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala के आखिरी दांव में शामिल है ये शेयर, करा सकता है नुकसान, ब्रोकरेज ने दी Neutral रेटिंग

Rakesh Jhunjhunwala Escorts Kubota Shares: ब्रोकरेज हाउस अभी Escorts Kubota के शेयर को लेकर न्यूट्रल है. ब्रोकरेज ने शेयर में मौजूदा भाव से 22 फीसदी गिरावट की आशंका जताई है.

Rakesh Jhunjhunwala Escorts Kubota Shares: ब्रोकरेज हाउस अभी Escorts Kubota के शेयर को लेकर न्यूट्रल है. ब्रोकरेज ने शेयर में मौजूदा भाव से 22 फीसदी गिरावट की आशंका जताई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio | Rakesh Jhunjhunwala Escorts Kubota Shares | Rakesh Jhunjhunwala Auto Shares | Brokerage Neutral on Escorts Kubota

Rakesh Jhunjhunwala Auto Share Escorts Kubota:Brokerage house has predicted a 22% fall in the stock

Rakesh Jhunjhunwala Auto Share: शेयर बाजार के जाने माने और दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला ने अपने आखिरी दिनों में जिन शेयरों को लेकर दांव चला था, उनमें ऑटो सेक्‍टर स्‍टॉक Escorts Kubota शामिल है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल अभी इस शेयर को लेकर न्‍यूट्रल है. ब्रोकरेज ने शेयर में गिरावट की आशंका जताई है और न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार अभी ग्रोथ में कुछ बातों को लेकर क्‍लेरिटी नहीं है. ऐसे में आगे दबाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि जून तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नए शामिल होने वाले शेयरों में Escorts Kubota एक मात्र स्‍टॉक है.

शेयर में 22% आ सकती है कमजोरी

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Escorts Kubota के शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में मौजूदा भाव से 22 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है और 1575 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 2020 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है कि एस्कॉर्ट्स कंपोनेंट की सोर्सिंग (ट्रेडिंग, मैन्‍युफैक्‍चरिंग या सिर्फ सुविधा) में क्या भूमिका निभाएगा. वहीं हमें निवेश, टाइमलाइन और टारगेट पर क्‍लेरिटी का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी के कुछ ग्रोथ ड्राइवर्स को अपनी वित्तीय स्थिति रिफलेक्‍ट करने में भी समय लगेगा.

Advertisment

Stocks in News: Adani Enterprises, Infosys, BEL, Indian Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

ESCORTS के 3 ऑब्‍जेक्टिव

ब्रोकरेज के अनुसार ESCORTS ने 3 ऑब्‍जेक्टिव के साथ अपने मिड टर्म बिजनेस प्‍लान के बारे में बतायास है. इनमें पहला यह है कि वॉल्‍यूम के मामले में Kubota आने वाले दिनों न्‍यूमरो यूनो ग्‍लोबल ट्रैक्‍टर मैन्‍युफैक्‍चरिंग करने वाली कंपनी होगी. कंपनी का रेवेन्‍यू और प्रॉफिटैबिलिटी बढ़ाने पर फोकस होगा. वहीं कंपनी का फोकस विश्व स्तर पर कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देना भी है.

Adani Group Stocks: निफ्टी-50 में अडानी एंटरप्राइजेज की होगी एंट्री, 1 साल में 108% दे चुका है रिटर्न

राकेश झुनझुनवाला ने 1.4 खरीदी थी हिस्‍सेदारी

राकेश झुनझुनवाला ने Escorts Kubota Ltd. में जून तिमाही में 1.4 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी थी. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,830,388 शेयर शामिल हैं. वित्‍त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के एक भी शेयर नहीं थे. हालांकि उसके पहले भी झुनझुनवाला के पास Escorts Kubota के शेयर रहे हैं. बीते वित्‍त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी में 5.2 फीसदी, सितंबर तिमाही में 4.8 फीसदी और जून तिमाही में 4.8 फीसदी हिस्‍सेदारी थी. वित्‍त वर्ष 2021 की जून तिमाही में उनके पास कंपनी में 7.4 फीसदी हिस्‍सेदारी थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Automobiles Auto Stocks Rakesh Jhunjhunwala