scorecardresearch

Federal Bank: 100 रु से सस्ते इस बैंक शेयर में आने वाली है तेजी, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया है दांव, क्या करेंगे आप

आने वाले दिनों में इकोनॉमिक रिकवरी का फायदा बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा मिलेगा. ऐसे में इस गिरावट पर क्वालिटी बैंक स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.

आने वाले दिनों में इकोनॉमिक रिकवरी का फायदा बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा मिलेगा. ऐसे में इस गिरावट पर क्वालिटी बैंक स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Federal Bank: 100 रु से सस्ते इस बैंक शेयर में आने वाली है तेजी, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया है दांव, क्या करेंगे आप

Federal Bank का शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में है. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: बाजार में अभी अनिश्वितता की स्थिति जरूर है, लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर एक्सपर्ट या ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि इकोनॉमी में रिकवरी और मैक्रो लेवल पर ग्रोथ इंडीकेटर ठीक हैं, ऐसे में रूस और यूक्रेन संकट कम होने पर बाजार एक बार फिर स्थिर होगा. इकोनॉमिक रिकवरी का फायदा बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा मिलेगा. ऐसे में इस गिरावट पर क्वालिटी बैंक स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए. अगर आप भी किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो Federal Bank पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने मार्च महीने के लिए अपनी टॉप पिक में इसे शामिल किया है. यह शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है.

रीस्ट्रक्चरिंग लेवल कंट्रोल में

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि बैंक की लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत बनी हुई हैं. रीस्ट्रक्चरिंग लेवल भी कंट्रोल में है. अगले 4 से 6 तिमाही में मैनेजमेंट को उम्मीद है कि RoA सुधरकर 1.2 फीसदी हो सकता है. वहीं लोन मिक्स में बदलाव के साथ NIM एक्सपेंशन 10bps रह सकता है. बैंक हाई रेटेड कॉरपोरेट और रिटेल लोन की ओर सतर्क होकर लोन मिक्स बना रहा है.

क्रेडिट कास्ट में आ सकती है गिरावट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार क्रेडिट कास्ट में गिरावट की संभावना है क्योंकि बैंक ने प्रोविजंस को आगे बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2023 और 2024 दोनों में कास्ट टु इनकम रेश्यो में 200bps सुधार के साथ डिजिटल स्ट्रैटेजी से बैंक को कास्ट बेनेफिट होगा. हालांकि एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ आउटलुक रिस्क फैक्टर हैं.

कितना मिल सकता है रिटर्न

रिपोर्ट के अनुसार सबसे अच्छी बात है कि बैंक का रिटेल पर फोकस बढ़ रहा है. फी इनकम मजबूत है और कैपिटलाइजेशन पर्याप्त है. आगे बैलेंसशीट में हेल्दी ग्रोथ का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 125 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 96 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 27 से 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

राकेश झुनझुनवाला का कायम है भरोसा

बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का Federal Bank के शेयर पर भरोसा कायम है. ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार उन्होंने दिसंबर तिमाही में बैंक के एक भी शेयर नहीं बेचे. उनकी बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी बनी हुई है. सितंबर तिमाही में उनकी बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. जबकि जून तिमाही में 2.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. उसके पहले 2 तिमाही तक उनकी बैंक में 2.4 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पास फिलहाल कंपनी के 75,721,060 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 726.2 करोड़ है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Rakesh Jhunjhunwala Banking Stocks Stock Market Investment Federal Bank