/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/b1Kr35VGloGBvFQ6ozJq.jpg)
Federal Bank shares rose today: Federal Bank के शेयरों में आज तेजी है और भाव 100 रुपये के पार निकल गया है. (reuters)
Federal Bank latest Stock Price: बैंकिंग स्टॉक Federal Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है और भाव 100 रुपये के पार निकल गया है. बैंक ने बीते हफ्ते बेहतर तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद से आज इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी बैंक शेयर पर भरोसा जताया है और निवेश की सलाह दे रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस के टारगेट देखें तो इसमें आगे 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यह शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है और वैल्यू के लिहाज से यह उनका टॉप बैंकिंग स्टॉक है. उनकी बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है और और पोर्टफोलियो में 75,721,060 शेयर हैं.
Yes Securities
ब्रोकरेज हाउस Yes Securities ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 142 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 99 रुपये के लिहाज से इसमें 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का कोर रिटेल लोन ग्रोथ हेल्दी है, होलसेल सेग्मेंट में तिमाही आधार पर मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. स्लीपेजेज में तिमाही आधार पर हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मैनेजमेंट ने NIM गाइडेंस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.
मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 130 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 99 रुपये के लिहाज से इसमें 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोअर प्रोविजंस के चलते अर्निंग को सपोर्ट मिला है. मार्जिन में एक्सपेंशन के चलते NII ग्रोथ देखने को मिली है. एसेट क्वालिटी में मामूली लेकिन सुधार देखने को मिला है. अन्य सेग्मेंट में भी बिजनेस ग्रोथ मजबूत रही है. ब्रोकोज हाउस ने FY23/FY24 के लिए अर्निंग में 3 फीसदी और 4 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
कैसे रहे बैंक के नतीजे
Federal Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 367.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 4081.48 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना आधार पर 13.1 फीसदी बढ़कर 1604.5 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट मर्जिन में 7 बेसिस प्वॉइंट बढ़ोतरी रही और यह 3.22 फीसदी हो गया. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 11 अंक घटकर 2.69 फीसदी पर आ गया. नेट NPA 2 अंक घटकर 0.94 फीसदी पर आ गया. लोनबुक सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)