/financial-express-hindi/media/post_banners/vA6Gvrq8H59bB2IAff1Z.jpg)
Rakesh Jhunjhunwala Stocks Portfolio 2022: वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है, जो अबतक बेहतर रही है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio 2022: वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है. यह अर्निंग सीजन अबतक अनुमान के मुताबिक जा रहा है. कुछ कंपनियों ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं तो कुछ ने आगे ग्रोथ हासिल करने की झलक दिखाई है. फिलहाल नतीजों के बाद मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में ब्रोकरेज हाउस या एक्सपर्ट भी निवेश की सलाह दे रहे हैं. ऐसे ही शेयरों में से हमने यहां 2 बैंकिंग स्टॉक चुने हैं. इनमें Federal Bank और Canara Bank शामिल हैं, जिनमें निवेश की सलाह है. ये दोनों बैंकिंग स्टॉक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल हैं. ये मौजूदा भाव से 43 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
Federal Bank
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में निवेश की सलाह देते हुए 130 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 91 रुपये के लिहाज से इसमें 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लोअर प्रोविजंस के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है. हालांकि मार्जिन कंप्रेसन के चलते NII कुछ कमजोर रहा है. लेकिन उम्मीद है कि FY23E से बैंक सही ट्रैक पर वास आ जाएगा. लायबिलिटी फ्रेंचाइजी मजबूत बनी हुई है. CASA रेश्यो 36.9% पर है. एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है. PCR 66 फीसदी पर स्टेबल है.
वहीं ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने Federal Bank के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 125 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 91 रुपये के लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का पूरा फोकस फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में स्टेबिलिटी और सस्टेनिबिलिटी पर है और तिमाही नतीजों में ऐसा देखने को भी मिला है. क्रेडिट कास्ट, एनपीए, ग्रोथ और मुनाफे सभी मोर्चे पर बेहतर संकेत मिले हैं. FY23E में लोन ग्रोथ 15 फीसदी रहने की उम्मीद है.
Federal Bank में राकेश झुनझुनवाला की 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 75,721,060 शेयर हैं.
Canara Bank
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Canara Bank में निवेश की सलाह देते हुए 280 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 219 रुपये के लिहाज से इसमें 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक ने स्टेबल आपरेटिंग परफॉर्मेंस रिपोर्ट किया है. हेल्छी मार्जिन, बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ भी बेहतर संकेत हैं. हालांकि कॉरपोरेट बुक हल्का कमजोर हुआ है. RAM सेग्मेंट में लगातार ग्रोथ है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24 तक RoA/RoE 0.7%/13% रह सकता है.
Canara Bank में राकेश झुनझुनवाला की 2 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च तिमाही में 0.4 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,597,400 शेयर हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)