scorecardresearch

Banking Stocks to Buy: इन 3 बैंक शेयरों में कमाई का है मौका, मिल सकता है 35% तक रिटर्न, राकेश झुनझुनवाला ​को भी है भरोसा

Best Banking Stocks to Buy in India: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो उसमें एक से बढ़कर एक क्वालिटी स्टॉक हैं. कई बार रिटेल निवेशक उनके पोर्टफोलियो के आधार पर स्टॉक स्ट्रैटेजी बनाते हैं.

Best Banking Stocks to Buy in India: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो उसमें एक से बढ़कर एक क्वालिटी स्टॉक हैं. कई बार रिटेल निवेशक उनके पोर्टफोलियो के आधार पर स्टॉक स्ट्रैटेजी बनाते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Banking Stocks 2022 | Banking Stocks to Buy | Rakesh

Best Banking Stocks: Rakesh Jhunjhunwala Banking Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा अक्सर होती रहती है. (File)

Rakesh Jhunjhunwala Banking Stocks 2022: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा अक्सर होती रहती है. कई बार रिटेल निवेशक उनके पोर्टफोलियो के आधार पर स्टॉक स्ट्रैटेजी बनाते हैं. अगर उनके पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो उसमें एक से बढ़कर एक क्वालिटी स्टॉक हैं. राकेश झुनझुनवाला की शेयरहोल्डिंग देखें तो उनके पास 3 बैंकों के शेयर मौजूद हैं. इनमें Canara Bank, Federal Bank और Karur Vysya Bank शामिल हैं. अगर आप निवेश के लिए बेंकिंग स्टॉक की तलाश में हैं तो इनपर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों के मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने इनमें निवेश की सलाह दी है.

Canara Bank

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Canara Bank में निवेश की सलाह दी है और 300 रुपये कस टारगेट रखा है. करंट प्राइस 222 रुपये के लिहाज से इसमें 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का आपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर है. लोन ग्रोथ हेल्दी बना हुआ है और एसेट क्वालिटी भी बेहतर हुई है. हालांकि तिमाही आधार पर मार्जिन में कुछ कमी आने से NII ग्रोथ सॉफ्ट रही है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक का RoA और RoE FY24 में 0.8 फीसदी और 13.8 फीसदी रह सकता है. बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 2,022 करोड़ रुपए रहा है. जबकि कुल इनकम 23,351.96 करोड़ रुपए रही है. Canara Bank में राकेश झुनझुनवाला की 2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,597,400 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये है.

Advertisment

Stocks in News: L&T, Wipro, Maruti, Tata Motors समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक​, इंट्राडे में रखें नजर

Federal Bank

ब्रोकरेज हाउस Yes Securities ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 142 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 106 रुपये के लिहाज से इसमें 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 130 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस HDFC Securities ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 132 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि एमके ग्लोबल ने 128 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का कोर रिटेल लोन ग्रोथ हेल्दी है, होलसेल सेग्मेंट में तिमाही आधार पर मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. एसेट क्वालिटी में मामूली लेकिन सुधार देखने को मिला है. अन्य सेग्मेंट में भी बिजनेस ग्रोथ मजबूत रही है.

यह शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. उनकी बैंक में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है और और पोर्टफोलियो में 75,721,060 शेयर हैं.

Karur Vysya Bank

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई ने Karur Vysya Bank में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 80 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 58 रुपये के लिहाज से इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के बैलेंसशीट की क्वालिटी बेहतर हो रही है. बैंक ने क्रेडिट कास्ट कंट्रोल किया है. जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 110 फीसदी बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया है. ब्याज आय और ब्याज मार्जिन में सुधार से मुनाफा बढ़ा है. बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 17 फीसदी बढ़ी है. ग्रॉस एनपीए घटकर 5.21 फीसदी रह गया है.

इस बैंक में राकेश झुनझुनवाला की भी 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,983,516 शेयर हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Sector Banking Stocks Federal Bank Karur Vysya Bank Rakesh Jhunjhunwala Canara Bank