scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala के इन 4 शेयरों पर ब्रोकरेज हैं बुलिश, मिल सकता है हाई रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. उनके पोर्टफोलियो में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जो खुद उनके लिए मल्टीबैगर साबित हो चुके हैं.

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. उनके पोर्टफोलियो में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जो खुद उनके लिए मल्टीबैगर साबित हो चुके हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala के इन 4 शेयरों पर ब्रोकरेज हैं बुलिश, मिल सकता है हाई रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. उनके पोर्टफोलियो में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जो खुद उनके लिए मल्टीबैगर साबित हो चुके हैं. बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला बाजार के मूड को भांप कर समय समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहते हैं. इसी वजह से रिटेल निवेशक कई बार उसी ट्रेंड पर निवेश करते हैं. बिग बुल के पोर्टफोलियो से कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस को उन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि इनमें आगे अच्छी तेजी बन सकती है. आप भी उन शेयरों पर नजर बनाए रख सकते हैं.

Indian Hotels

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 254 रुपये रखा है. करंट प्राइस 204 रुपये के लिहाज से इसमें 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह ओपनिंग अप थीम का बेहतर स्टॉक है. ट्रैवेल रिलेटेड एक्टिविटीज नॉर्मल होने से कंपनी को फायदा मिलेगा. रूम बुकिंग रेट पहले से बेहतर है. कंपनी के इंटरनेशनल और बिजनेस ट्रैवल में रिकवरी है. कंपनी के पास कैश मजबूत है इसलिए इकोनॉमिक रिकवरी का फायदा उठाने को तैयार है.

Federal Bank

Advertisment

Federal Bank में ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 121 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 99 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के फाइनेंशियल दिसंबर तिमाही में अनुमान के मुताबिक रहे हैं. क्रेडिट कास्ट में 64bps की कमी आई है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 12 फीसदी रही है. बैंक की बैलेंसशीट मजबूत है और बेहतर बिजनेस आउटलुक दिख रहा है. बैंक की इनकम 4125.30 करोड़ रही है, जबकि मुनाफा 539.77 करोड़ रहा है.

NCC Ltd

NCC Ltd में ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 105 रुपये के टारगेट के साथ निवेया की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 67 रुपये हैं. इसलिहाज से इसमें 57 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार कंपनी का आर्डरबुक अनुमान से भी बेहतर दिख रहा है. दिसंबर तिमाही में एग्जीक्यूशन में तेजी आई है. ब्रोकरेज हाउस ने पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए FY22e के लिए अर्निंग अनुमान में 13 फीसदी बढ़ोतरी की है. FY23e के लिए अनुमान 5 फीसदी और FY24e के लिए 6 फीसदी बढ़ाया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की इनकम तिमाही आधार पर 16.6 फीसदी बढ़कर 3032.84 करोड़ रही है. सालाना आधार पर इसमें 41 फीसदी ग्रोथ रही. वहीं मुनाफा 83.77 करोड़ रुपये रहा है.

SAIL

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 142 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 98 रुपये के लिहाज से इसमें 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22 में कंपनी का 16200 करोड़ रुपये कम हुआ है. डेट रिडक्शन का फायदा कंपनी को मिलेगा. स्टील की कीमतें बढ़ सकती हैं. वहीं चीन में सप्लाई आउटलुक कमजोर होने का फायदा भारतीय कंपनियों को मिलेगा. स्टील कंपनियों के EBITDA ग्रोथ में तेजी आएगी. कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1468.20 करोड़ से बढ़कर 1528.54 करोड़ रहा. हायर इनकम के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा. वहीं इनकम 19,997.31 करोड़ से बढ़कर 25,398.37 करोड़ रुपये रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rakesh Jhunjhunwala Sail Stock Market Investment Federal Bank