scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक Star Health में मिल सकता है 23% रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग

Star Health इंडियन इंश्योरेंस इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है. रिटेल में कंपनी का मार्केट शेयर 31 फीसदी है.

Star Health इंडियन इंश्योरेंस इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है. रिटेल में कंपनी का मार्केट शेयर 31 फीसदी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala portfolio: इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक Star Health में मिल सकता है 23% रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Star Health के शेयर में निवेश की सलाह दी है. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala portfolio Insurance Stock: शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. हालांकि रूस और यूक्रेन संकट को लेकर अनिश्चितता की स्थिति भी बनी हुई है. दुनियाभर में महंगाई बढ़ी है और क्रूड अभी भी 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. हालांकि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, और ऐसे समय में एक्सपर्ट पोर्टफोलियो में क्वालिटी शेयर जोड़ने की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी ऐसे ही किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health and Allied Insurance Company पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में कवरेज की शुरूआत करते हुए निवेश की सलाह दी है.

हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Star Health इंडियन इंश्योरेंस इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है. रिटेल में कंपनी का मार्केट शेयर 31 फीसदी है. ओवरआल हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की तुलना में Star Health की ग्रोथ तेजी से हो रही है. इंडियन हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की पहुंच अभी भी देश में बहुत ज्यादा नहीं है. इसका पेनिट्रेशन चीन या अमेरिका जैसे देशों की तुलना में बहुत कम है. देश में इसका पेनिट्रेशन और डेंसिटी 0.4 फीसदी और 5 डॉलर है. जबकि चीन और अमेरिका में यह 0.7%/4.1% और 66 डॉलर/2679 डॉलर है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में आगे तेज ग्रोथ का अनुमान है. देश में अबतक सिर्फ 3.5 फीसदी आबादी ही हेल्थ इंश्योरेंस से कवर्ड है.

कंपनी का नेटवर्क मजबूत

Advertisment

Star Health ने पिछले 5 साल में मार्केट शेयर में 40 फीसदी से 50 फीसदी इजाफा किया है. सिंगल प्रोडक्ट पर फोकस करने, मजबूत एजेंसी नेटवर्क और अस्पतालों के साथ मजबूत एसोसिएशन का फायदा कंपनी को मिल रहा है. कंपनी का मार्केट शेयर FY22 में 32 फीसदी बए़कर 1 करोड़ रहने का अनुमान है. कंपनी के पास 5.3 लाख एजेंट, 786 ब्रॉन्च हैं, जबकि 12,000 से ज्यादा अस्पतालों के साथ टाई अप है. कंपनी स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट मसलन कैंसर, कार्डिएक, सीनियर सिटीजंस और डायबिटीज में मार्केट लीडर है.

750 रुपये तक जा सकता है शेयर

ब्रोकरेज का मानना है कि FY21-24E तक कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम CAGR 25% रहेगा. जबकि कोविड के चलते FY21 में 830 करोड़ के घाटे के बाद FY24E तक कंपनी का PAT 1080 करोड़ रुपये होगा. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 750 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 609 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 23 फीसदी रिटर्न संभव है.

राकेश झुनझुनवाला के पास 100,753,935 शेयर

राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 100,753,935 शेयर हैं. Star Health की शेयर बाजार में 10 दिसंबर 2022 को लिस्टिंग हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये था, जबकि शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 940 रुपये का भाव देखने के बाद 907 रुपये पर बंद हुआ.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Star Health Super Surplus Insurance Sector Rakesh Jhunjhunwala Investment Portfolio