/financial-express-hindi/media/post_banners/jq81emwKw426VyAW3jK7.jpg)
Star Health का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: इस साल बाजार में करेक्शन रहा है, जिसका असर कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर भी पड़ा है. इसी में एक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health & Allied Insurance Company भी है. हालांकि पिछले दिनों कोविड के चलते क्लेम बढ़ने से भी इस इंश्योरेंस कंपनी पर दबाव रहा है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. अब ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा. रिटेल हेल्थ में अच्छी ग्रोथ है, कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है. ऐसे में आगे के लिए Star Health का बिजनेस आउटलुक मजबूत दिख रहा है.
क्लेम रेश्यो नॉर्मल, मुनाफा बढ़ेगा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Star Health का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. रिटेल हेल्थ में कंपनी मजबूती से ग्रोथ दिखा रही है. क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने के चलते कंपनी की अर्निंग ग्रोथ भी बेहतर हो रही है. साइक्लिकैलिटी रिस्क लिमिटेड दिख रहे हैं. वहीं हेल्दी RoE प्रोफाइल (मिड टर्म में 15-17% से ज्यादा) भी पॉजिटिव फैक्टर है. 4QFY22 में प्रीमियम ग्रोथ म्यूटेड रही है, लेकिन क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से प्रॉफिटैबिलिटी में सुधार हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 800 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 14 फीसदी रिटर्न संभव है.
ग्रोथ पर है फोकस
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंडस्ट्री की तुलना में Star Health का ग्रोथ टारगेट बढ़ाने पर फोकस है. क्लेम रेश्यो प्री कोविड लेवल पर आ गया है और अप्रैल में यह रेश्यो 64-65 फीसदी की रेंज में रहा है. नियर टर्म में कंपनी का प्रीमियम बढ़ने की उम्मीद है.
रिकॉर्ड हाई से 22% कमजोर
Star Health की स्टॉक मार्केट में 10 दिसंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये रखा था, जबकि शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 940 रुपये के भाव तक पहुंचा. यही शेयर के लिए आलटाइम हाई है. अभी शेयर 696 रुपये पर आ गया. यानी शेयर में रिकॉर्ड हाई के बाद से 207 रुपये या 22 फीसदी की कमजोरी आ चुकी है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 100,753,935 शेयर
राकेश झुनझुनवाला की Star Health में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 100,753,935 शेयर हैं. Star Health की शेयर बाजार में 10 दिसंबर 2022 को लिस्टिंग हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये था, जबकि शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर 940 रुपये का भाव देखने के बाद 907 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अभी शेयर 635 रुपये के आस पास है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)