/financial-express-hindi/media/post_banners/MUfZ2lwyUZCGVr3PkMUs.jpg)
इंश्योरेंस कंपनी Star Health अपने जून तिमाही के नतीजे आज जारी करने जा रही है. (image: pixabay)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Insurance Stock Star Health: प्राइवेट सेक्टर की लीडिंग इंश्योरेंस कंपनी Star Health का शेयर बीते 1 दिनों में टॉप परफॉर्मर्स में शामिल रहा है. 1 महीने में इस शेयर में 53 फीसदी की तेजी आई है. वहीं यह अपने रिकॉर्ड लो से करीब 62 फीसदी मजबूत हो चुका है. 1 जुलाई को शेयर 469 रुपये पर आ गया था जो इसका अबतक का सबसे निचला लेवल था. Star Health में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. 1 महीने की तेजी में इस शेयर ने झुनझुनवाला की दौलत में करीब 2640 करोड़ का इजाफा किया है. बता दें कि आज कंपनी अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है.
IPO प्राइस से अभी भी 16% कमजोर
Star Health के शेयरों में अच्छी रैली बनी हुई है, लेकिन अभी भी यह अपने IPO प्राइस से अभी भी 16 फीसदी डिस्कउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर 12 अक्टूबर 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 900 रुपये की तुलना में यह मामूली प्रीमियम के साथ 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार में यह 940 रुपये तक पहुंचा, जो अबतक का रिकॉर्ड हाई है. हालांकि उसके बाद शेयर में बड़ी गिरावट आ गई. इसी महीने 1 जुलाई को यह 469 रुपये के रिकॉर्ड लो पर आ गया. अब यह शेयर इस लेवल से 62 फीसदी रिकवर होकर 760 रुपये पर पहुंच गया है.
अर्निंग ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्येारिटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी का रिटेल हेल्थ हाई ग्रोथ बिजनेस है, जिसमें एंट्री बैरियर भी हाई है. पिछले 5 साल में Star Health का रिटेल हेल्थ प्रीमियम 20% CAGR से बढ़ा है. कंपनी इंडस्ट्री में मार्केट लीडर की तरह काम कर रही है. कंपनी के पास 550000 एजेंज हैं और 12,820 हॉस्पिटल नेटवर्क है. वहीं कंपनी की देश में 807 ब्रॉन्च हैं.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा था कि रिटेल हेल्थ में मजबूत ग्रोथ से कंपनी को फायदा मिलेगा. क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने के चलते कंपनी की अर्निंग ग्रोथ भी बेहतर हो रही है. Star Health का ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस है. नियर टर्म में कंपनी का प्रीमियम बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24 के लिए अर्निंग में ग्रोथ अनुमान 6.6 फीसदी और 5.5 फीसदी रखा है.
आज आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे
इंश्योरेंस कंपनी Star Health अपने जून तिमाही के नतीजे आज जारी करने जा रही है. मैेनजमेंट को अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी रिटेल हेल्थ सेग्मेंट अगले 2 से 3 साल में 20-25 फीसदी CAGR ग्रोथ दिखा सकती है. राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में इसके 100,753,935 शेयर हैं.