scorecardresearch

Indian Hotels: राकेश झुनझुनवाला के मल्टीबैगर स्टॉक में 24% रिटर्न पाने का मौका, 1 साल में डबल कर चुका है पैसे

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Indian Hotels: राकेश झुनझुनवाला के मल्टीबैगर स्टॉक में 24% रिटर्न पाने का मौका, 1 साल में डबल कर चुका है पैसे

होटल सेक्टर के शेयर Indian Hotels Company में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. (File)

Indian Hotels Stock Price: होटल सेक्टर के शेयर Indian Hotels Company में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 250 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 260 रुपये 1 साल का हाई है. असल में कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी सालाना आधार पर घाट से निकलकर मुनाफे में आ गई है. फिलहाल ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका कहना है अनलॉक थीम का यह विनर हो सकता है. लॉकडाउन हटने के बाद से टूरिज्म सेक्टर एक्टिविटी बढ़ने से होटल रूम की डिमांड बढ़ रही है. बता दें कि यह शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है.

होटल बिजनेस में रिकवरी

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि Q4FY22 में Indian Hotels के बिजनेस पर ओमिक्रॉन यानी कोविड 19 का असर रहा, जिससे कंसो रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 22 फीसदी गिरावट रही. लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद से होटल बिजनेस में रिकवरी का इसे आगे फायदा मिलेगा. H1FY23 में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है. कंवनी न्यू बिजनेस सेग्मेंट पर भी फोकस कर रही है. इसके अलावा कास्ट आप्टिमाइजेशन और एसेट लाइट मॉडल पर भी फोकस है. रूम पोर्टफोलियो बढ़ाने पर मैनेजमेंट का ध्यान है. की रिस्क यही है कि एक बार फिर दुनियाभर के कई देशों में कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं, जिसका असर भारत के होटल सेक्टर पर भी हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 292 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 236 रुपये के लिहाज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

टूरिज्म एक्टिविटी नॉर्मल होने का फायदा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Indian Hotels के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 278 रुपये का दिया है. बोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के बिजनेस में FY23 में मजबूत रिकवरी होगी और यह FY24 में भी जारी रहने का अनुमान है. टूरिज्म एक्टिविटी नॉर्मल हो रही है, जिसका फायदा मिलेगा. होटल रूम बुकिंग बढ़ रही है, आक्यूपेंसी रेट बेहतर हो रहा है.. कास्ट रेशनाइलेशन के उपायों का भी फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक रहा, हालांकि EBITDA अनुमान से कुछ कमजोर.

1 साल में 121 फीसदी रिटर्न

बीते 1 साल में Indian Hotels के शेयर में 121 फीसदी और इस साल 34 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Indian Hotels के 30,016,965 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 740.5 करोड़ रुपये है. मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि दिसंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 2.2 फीसदी थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Tourism Tata Group Rakesh Jhunjhunwala Indian Hotels