scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला का ये मल्टीबैगर होटल स्टॉक दे सकता 37% रिटर्न, बाजार की गिरावट में भी नहीं आने पाई कमजोरी

होटल इंडस्ट्री में डिमांड आ रही है. यह डिमांड घरेलू ट्रैवलर्स के अलावा इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की भी ओर से है. कॉरपोरेट डिमांड में रीवाइवल होटल इंडस्ट्री के लिए की ट्रिगर है.

होटल इंडस्ट्री में डिमांड आ रही है. यह डिमांड घरेलू ट्रैवलर्स के अलावा इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की भी ओर से है. कॉरपोरेट डिमांड में रीवाइवल होटल इंडस्ट्री के लिए की ट्रिगर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला का ये मल्टीबैगर होटल स्टॉक दे सकता 37% रिटर्न, बाजार की गिरावट में भी नहीं आने पाई कमजोरी

Indian Hotels का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. (reuters)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार में जियोपॉलिटिकल रिस्क के चलते अनिश्चितता मौजूद है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बाजार में ऐसे कई फैक्टर मौजूद हैं, जिससे नियरटर्म में वोलेटिलिटी जारी रहने वाली है. ऐसे में निवेश के लिए सही शेयरों की पहचान करना आसान नहीं है. अगर आप किसी बेहतर शेयर की तलाश में हैं तो बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल होटल स्टॉक इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) पर नजर रख सकते हैं. Indian Hotels का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. यहां तक कि बाजार की गिरावट में भी इसमें तेजी आई है.

होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त डिमांड

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त डिमांड आ रही है. यह डिमांड घरेलू ट्रैवलर्स के अलावा इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की भी ओर से है. कॉरपोरेट डिमांड में रीवाइवल होटल इंडस्ट्री के लिए की ट्रिगर है. होटल रूम बुकिंग बढ़ रही और आक्यूपेंसी बढ़ने से इंडस्ट्री में आगे अचछी ग्रोथ देखने को मिलेगी. इनमें Indian Hotels Company विनर साबित हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 265 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 194 रुपये के लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Advertisment

होटल इंडस्ट्री में आएगी मजबूत रिकवरी

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हालांकि कोविड 19 की तीसरी लहर के चलते सेक्टर के नियरटर्म अर्निंग पर असर होगा, लेकिन ओपनिगं अप थीम में यह सेक्टर बेनेफिशियरी है. भारत में बड़े पैमाने पर वेक्सीनेशन और लोअर हा​स्प्टिलाइजेशन रेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव है. इसलिए Indian Hotels Company के शेयर में अगर कोई भी गिरावट आती है तो खरीदने का मौका बनेगा.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि होटल इंडस्ट्री में FY23/FY24 के दौरान मजबूत रिकवरी रहेगी. इकोनॉमिक एक्टिविटीज नॉर्मल होने से ARR में सुधार होगा. आक्यूपेंसी रेट बढ़ने से कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा. कास्ट रेसनाइलेशन और F&B इनकम बढ़ने का भी फायदा इंडस्ट्री को मिलेगा.

1 साल में 75% रिटर्न

Indian Hotels Company का शेयर निवेयाकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. शेयर ने 1 साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं इस साल जब बाजार में दबाव रहा है, शेयर ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 2.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के कुल 28,566,965 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 579 करोड़ रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Retail Investors Investment Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala