/financial-express-hindi/media/post_banners/VqPtasW8pojru5OZxjqs.jpg)
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) गुरुवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 1,691.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक नाज़ारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) गुरुवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 1,691.80 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. कंपनी ने एलान किया है कि वह बिटक्राफ्ट फंड (BITKRAFT Funds) में 25 लाख डॉलर का निवेश करेगी, जिसके बाद इसके शेयरों में यह तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, 5 फीसदी की तेजी के बावजूद, स्टॉक अभी भी अपने पिछले साल के रिकॉर्ड हाई 3,354.40 रुपये से 50 प्रतिशत नीचे है.
Yatharth Hospital & Trauma Care Services लाएगी 610 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
इसलिए शेयरों में दिख रही है तेजी
गेमिंग प्लेयर Nazara Pte Ltd (नजारा सिंगापुर) की सब्सिडियरी कंपनी नाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने BSE फाइलिंग में कहा है कि वह 8.75 लाख डॉलर का निवेश करेगी, जबकि शेष 16.25 लाख डॉलर की राशि तीन साल की अवधि में निवेश की जाएगी. बिटक्राफ्ट फंड, गेमिंग, एस्पोर्ट्स और इंटरेक्टिव मीडिया में निवेश करने वाली एक कंपनी है.
निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव, वीक इन्वेस्टर सेंटीमेंट और हाई वैल्यूएशन के बीच पिछले कुछ हफ्तों में नज़ारा टेक्नोलॉजीज में काफी करेक्शन देखने को मिला है. एनालिस्ट्स का कहना है कि इसके बावजूद, फर्म द्वारा बिटक्राफ्ट फंड्स में निवेश के फैसले के बाद आज निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.
कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लिखिता चेपा ने FinancialExpress.com को बताया, “इसके PAT, रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ दिखी है और इसने पिछली तिमाही में अपने ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट में मजबूत वृद्धि दर्ज की है. इस स्पेस में टक्कर की कोई लिस्टेड कंपनी नहीं होने के कारण, यह कदम मीडियम टर्म में फायदेमंद हो सकता है.” चेपा ने कहा कि तकनीकी रूप से, स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल के पास कारोबार कर रहा है और इसलिए निवेशक इस स्टॉक में मौजूदा स्तरों पर निवेश कर सकते हैं.
(Article: Surbhi Jain)