/financial-express-hindi/media/post_banners/Y0MayAbkxX4xf2WnIDSR.jpg)
PSU मेटल शेयर SAIL के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. (Reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock SAIL: PSU मेटल शेयर स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 81 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 79 फीसदी घटकर 804 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी इन पर अपनी राय बना रहे हैं. कुछ ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है तो कुछ को इसके मुनाफे पर आगे भी दबाव रहने का अनुमान है. SAIL का शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. ट्रेंडलाइन के जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास कंपनी में 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी है.
कुकिंग कोल में गिरावट का होगा फायदा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल आसवाल का SAIL पर कहना है कि अर्निंग निराश करने वाला रहा है, लेकिन आगे ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 96 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 80 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार प्राइम कुकिंग कोल की कीमतें 703 डॉलर/t के पीक से गिरकर 204 डॉलर/t पर आ चुकी हैं. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कोल ब्लेंड में प्रीमियम कुकिंग कोल की हिस्सेदारी SAIL के लिए सबसे ज्यादा है
जब कुकिंग कोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई तो SAIL पर सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, और यह भी सही है कि कुकिंग कोल की कीमतों में गिरावट से SAIL को सबसे अधिक लाभ होगा. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के EBITDA में FY23E/24E के लिए 27%/30% ग्रोथ का अनुमान लगाया है. कुकिंग कोल की कीमतों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश है.
इस ब्रोकरेज ने गिरावट का अनुमान जताया
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो बैंक आफ अमेरिका ने SAIL के शेयर पर अंडरपरफॉर्मेंस रेटिंग दी है और टारगेट 70 रुपये का दिया है. यानी करंट प्राइस से 12 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस सिटी ने शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 90 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये कर दिया है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
सरकारी मेटल कंपनी SAIL का मुनाफा जून तिमाही में 79 फीसदी घटकर 804.50 करोड़ रहा है. कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर 20,754.75 करोड़ से बढ़कर 24,199.51 करोउ़ हो गई है. कंपनी का एक्सपेंस सालाना आधार पर 15,604.07 करोड़ से बढ़कर 23,295.23 करोड़ रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us