/financial-express-hindi/media/post_banners/3hsGl6wzIz4wNFgICrED.jpg)
PSU सेक्टर के केनरा बैंक ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. (reuters)
Canara Bank Q3 Result: वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में PSU सेक्टर के केनरा बैंक ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. दिसंबर तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 115 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 1502 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 696.1 करोड़ रुपये रहा था. बता दें कि केनरा बैंक का स्टॉक बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. उन्होंने सितंबर तिमाही में पहली बार बैंक में निवेश किया था.
आय बढ़ी, प्रोविजनिंग घटी
केनरा बैंक की ब्याज आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.1 फीसदी बढ़कर 6945 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक की आय 6086.5 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग 3,360 करोड़ रुपये से घटकर 2,245 करोड़ रुपये पर आ गई है. बैंक की लोन ग्रोथ रेट में सालाना आधार पर 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. तिमाही आधार पर बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 82.44 फीसदी से बढ़कर 83.26 फीसदी पर रहा है.
एसेट क्वालिटी में सुधार
तीसरी तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है. तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.42 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी पर आ गया है. वहीं इस दौरान नेट एनपीए 3.21 फीसदी से घटकर 2.86 फीसदी रह गया है. रुपये में तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 57,853 करोड़ रुपये से घटकर 56,893 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि नेट एनपीए 20,862 करोड़ रुपये से घटकर 19,819 करोड़ रुपये पर आ गया है.
शेयर में शानदार तेजी
केनरा बैंक के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. शेयर करीब 9 फीसदी मजबूत होकर 242 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि 25 जनवरी को यह 221 रुपये पर बंद हुआ था. 1 साल में शेयर में करीब 88 फीसदी की तेजी रही है. केनरा बैंक में राकेश झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास बैंक के 29,097,400 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 701 करोड़ रुपये है.