/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/6fKwPTE7um2Prl8rn8f3.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो शेयर Indian Hotels में आज तेजी देखने को मिली है. (File)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर Indian Hotels में आज तेजी देखने को मिली है. शेयर 277 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. असल में कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आ गई है. जून तिमाही में Indian Hotels को 170 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 277 करोड़ का घाटा हुआ था. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस मान रहे हैं कि कंपनी कोविड 19 की चुनौतियों से उबर चुका है. अब होटल इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ने का फायदा इसे मिल रहा है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार अभी इस शेयर में रैली जारी रहेगी.
1 साल में डबल हो गए पैसे
होटल इंडस्ट्री के स्टॉक Indian Hotels ने 1 साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए. इस दौरान शेयर का रिटर्न करीब 97 फीसदी रहा है. यह वह समय है, जब बाजार में ज्यादातर समय दबाव देखने को मिला है. वहीं कोविड 19 के बाद से बात करें तो शेयर 4 गुना मजबूत हुआ है. 31 मार्च 2020 को शेयर 68 रुपये पर बंद हुआ था. अब यह 277 रुपये के भाव पर है.
Bharti Airtel: मुनाफा 466% बढ़ने के बाद शेयर कराएगा निवेशकों को कमाई, कहां तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Indian Hotels के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 332 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें करीब 20 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड बढ़ने से कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है. होटल इंडस्ट्री में डिमांड मजबूत है और कंपनी को भरोसा है कि यह मोमेंटम जारी रहेगा. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/24/25E के लिए कंसो रेवेन्यू में 11/7/7% ग्रोथ का अनुमान जताया है. जबकि EBITDA इस दौरान 29/16/17% रहने का अनुमान है. FY25-26E में EBITDA मार्जिन 33 फीसदी रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Indian Hotels के शेयर में 320 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस की तुलना में 18 फीसदी अपसाइड का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बिजनेस एसेट लाइट मॉडल पर बेस्ड है. रेवेन्यू जेनरेटिंग पर कंपनी का फोकस है. EBITDA मार्जिन बेहतर है. आने वाले 2 सालों में भी मजबूत मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. कोविड के बाद होटल इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ने का फायदा लीडिंग कंपनी होने के नाते Indian Hotels को मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)