scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala का ये टेक शेयर 30 दिन में 47% उछला, शेयर पर हो जाएं Neutral या करें Buy

बाजार के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला की नजारा टेक्नोलॉजी में करीब 10.03 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 65.88 लाख शेयर शामिल हैं.

बाजार के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला की नजारा टेक्नोलॉजी में करीब 10.03 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 65.88 लाख शेयर शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala का ये टेक शेयर 30 दिन में 47% उछला, शेयर पर हो जाएं Neutral या करें Buy

नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर में रिकॉर्ड लो शानदार रिकवरी देखने को मिली है. (reuters)

Nazara Technologies Stock Price: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टेक्नोलॉजी शेयर नजारा टेक (Nazara Technologies) में बीते कुछ दिनों में शानदार तेजी देखने को मिली है. शेयर अपने रिकॉर्ड लो से 47 फीसदी मजबूत हो चुका है. कल के बंद भाव को देखें तो बीते 5 दिनों में इसमें करीब 40 फीसदी रैली आई है. असल में कंपनी ने जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है और इसका मुनाफा सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़ गया है. ब्रोकरेज हाउस की शेयर को लेकर मिली जुली राय है. हाल की तेजी के बाद कुछ शेयर पर न्यूट्रल रहने की सलाह दे रहे हैं तो किसी ने शेयर में और तेजी की उम्मीद जताई है. बाजार के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला की इसमें करीब 10.03 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 65.88 लाख शेयर शामिल हैं.

रि​कॉर्ड लो से 47 फीसदी मजबूत

Nazara Technologies का शेयर 22 जून को 479 रुपये के लेवल पर आ गया था, जो इसके लिए रिकॉर्ड लो है. वहीं मंगलवार यानी 2 अगस्त को यह 703 रुपये पर पहुंच गया. 22 जून के बाद से 2 अगस्त तक बाजार में 30 दिन कारोबार हुआ है. यानी 30 दिनों में इसमें 47 फीसदी तेजी आ गई. शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई 1678 रुपये है, जो 11 अक्टूबर 2021 को बना था. यह शेयर बाजार में 30 मार्च 2021 को इश्यू प्राइस 1101 रुपये की तुलना में 1971 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

Advertisment

Zomato: बड़ी ब्लॉक डील के चलते जोमैटो में आई भारी गिरावट, क्या शेयर में बचा है दम?

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज: Neutral

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 652 रुपये का रखा है. यानी करंट प्राइस से इसमें गिरावट आ सकती है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का हर सेग्मेंट में आपरेटिंग परफॉर्मेस बेहतर रहा है. रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि गेमिंग इंडस्ट्री का आउटलुक भारत में मजबूत है. स्मार्टफोन का पेनिट्रेशन बढ़ने और सस्ते मोबाइल डाटा की वजह से इसे और सपोर्ट मिलेगा. इनके चलते ब्रोकरेज ने रेटिंग में बदलराव करते हुए रिड्यूस से न्यूट्रल कर दिया है.

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज: Buy

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Nazara में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 780 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे जून तिमाही में दमदार रहे. मुनाफा सालाना आधार पर 70 फीसदी बढ़ा है. हालांकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 945bps घट गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि eSports में ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि Nazara Tech का FY23-26E के दौरान रेवेन्यू और EBITDA CAGR 6 फीसदी और 24 फीसदी रह सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Retail Investors Technology Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala