/financial-express-hindi/media/post_banners/HmYSOcAiA6ygDM2mWyKo.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं.
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद Delta Corp के शेयरों से एक ही महीने में 145 करोड़ रुपये कमा लिए. पिछले एक महीने के दौरान इस शेयर में 40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह हॉस्पेटिलिटी शेयर सितंबर महीने में ही 181 रुपये से 253 रुपये पर पहुंच गया. Delta Corp के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अप्रैल से जून, 2021 के बीच राकेश झुनझुनवाला के पास इसके 2 करोड़ शेयर थे.
मुनाफावसूली करें या बने रहें
निवेशकों के सामने सवाल है क्या इस शेयर में अब बुल रन खत्म होने वाला है. वो इसमें मुनाफावसूली करें या इसे अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखें. स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस हॉस्पेटिलिटी और गेमिंग कंपनी के शेयर पर अभी भी बुलिश हैं.उनका मानना है कि यह शेयर मीडियम से लॉन्ग टर्म में 400 रुपये तक जा सकता है.
Delta Corp.का फंडामेंटल मजबूत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Delta Corp.का फंडामेंटल मजबूत है, जो इसके शेयर की कीमतों में रैली को सपोर्ट कर रहा है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है और इसका कैश फ्लो लगातार सकारात्मक दिख रहा है. इसमें प्रमोटर की हिस्सेदारी 33.28 फीसदी है. कंपनी में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की हिस्सेदारी 7.78 फीसदी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ( FII) की हिस्सेदारी 6.80 फीसदी है.
Delta Corp.गेमिंग और हॉस्पेटिलिटी कंपनी है. देश में यह इसके कई कैसीनो हैं और कुछ का यह संचालन भी करती है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इस वक्त 34 शेयर हैं. इनमें से 17 शेयर 52 हफ्ते के अपने शिखर से 20 से 50 फीसदी नीचे के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि कुछ शेयर काफी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. झुनझुनवाला की होल्डिंग वाले तीन बड़े शेयरों में इस साल अब तक लगभग 78 फीसदी की रैली दिखी है. इस दौरान इन शेयरों की बढ़त ने सेंसेक्स और निफ्टी-50 दोनों की रैली को बहुत पीछे छोड़ दिया है.