/financial-express-hindi/media/post_banners/45Fv2rcQI7JotWBDB2I4.jpg)
VA Tech Wabag में बाजार के माहिर खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: बाजार के उतार चढ़ाव के दौर में अगर निवेश के लिए सॉलिड शेयर की तलाश है तो VA Tech Wabag पर नजर रख सकते हैं. वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट स्पेस में काम करने वाली कंपनी के मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने इस शेयर में निवेश की सलाह दी है और 29 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का प्रोजेक्ट पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. सरकार की वाटर स्पेस में चल रही कई योजनाओं के चलते कंपनी विनर साबित हो सकती है. बाजार के माहिर खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी यह शेयर शामिल है. दिसंबर तिमाही तक उनकी कंपनी में 8 फीसदी हिस्सेदारी है और पोर्टफोलियो में 50 लाख शेयर हैं.
आगे बेहतर होगा रेवेन्यू
ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने VA Tech Wabag के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 391 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 304 रुपये के लिहाज से इसमें 29 फीसदी रिटर्न संभव है. रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 तक कंपनी का आर्डरबुक 10000 करोड़ का था. प्रोजेक्ट पूरा करने के बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड के चलते नए प्रोजेक्ट हासिल करने में आसानी होगी. इससे कंपनी का रेवेन्यू आने वाले दिनों में और बेहतर होगा. वाटर इंडस्ट्री में कंपनी के पास लंबा अनुभव है, वहीं अनुभवी मैनेजमेंट भी कंपनी की ताकत हैं.
ट्रैक रिकॉर्ड सॉलिड
ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज के रिपोर्ट के अनुसार VA Tech Wabag का बड़े प्रोजेक्ट पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड सॉलिड है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की वाटर सीवेज और वेस्ट मैनेजमेंट सेगमेंट में मजबूत हिस्सेदारी है, आगे इसमें मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी के पास ग्राहकों को उनके हिसाब से कस्टमाइज सॉल्यूशन देने की क्षमता है. मजबूत ऑर्डर बुक, अनुभवी मैनेजमेंट, ऑर्डर हासिल करने का सॉलिड रेश्यो, बेहतरीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के साथ साथ सरकार का इस सेक्टर पर बढ़ रहे फोकस के चलते आगे शेयर में अच्छी तेजी का अनुमान है.
कंपनी का करोबार
VA Tech Wabag (VATW) वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट स्पेस में एक लीडिंग मल्टीनेशनल कंपनी है. कंपनी का फोकस ग्लोबली EPC और O&M सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने पर है. कंपनी के पास वाटर ट्रीटमेंट से जुड़ी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में भागीदारी के काफी मौके हैं. सरकार जल जीवन, अमृत और नमामि गंगे जैसी परियोजनाएं चला रही हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा है. कंपनी के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में भी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)