/financial-express-hindi/media/post_banners/pJYJZNuMuEfwXlpYK6KV.jpg)
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की अक्सर चर्चा होती है. (Reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio News: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की अक्सर चर्चा होती है. अगर आप निवेश के लिए ऐसे कुछ शेयरों की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बिग बुल की पसंद के 2 बैंकिंग और एक होटल शेयर आगे अच्छी कमाई करा सकते हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने उनके पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में से Federal Bank, karur Vyasa Bank और Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है. शेयर पर उनके टारगेट प्राइस देखें तो निवेशकों को मौजूदा भाव से करीब 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Federal Bank
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने Federal Bank में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 115 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 91 रुपये के लिहाज से शेयर में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का फोकस रिटेल सेग्मेंट पर बढ़ रहा है, फी इनकम मजबूत है. बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल है और अच्छा खासा प्रोविजनिंग बफर है. ब्रोकरेज का मानना है कि आगे बैंक के बिजनेस और बैलेंसशीट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. FY24E तक RoA और RoE के 1.1 फीसदी और 13.5 फीसदी रहने का अनुमान है. मार्जिन के फ्रंट पर बैंक के अच्छा करने की उम्मीद है. मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इसमें 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 75,721,060 शेयर है.
Karur Vysya Bank
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने बैंकिंग सेक्टर पर जारी अपडेट में KVB पर निवेश की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने पहले की तरह शेयर पर टारगेट प्राइस 72 रुपये बनाए रखा है. करंट प्राइस 47 रुपये के लिहाज से इसमें 53 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि मार्च तिमाही में बैंक का PAT 210 करोड़ रुपये रहा जो अनुमान से बेहतर है. एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. आगे क्रेडिट ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद है. बैंक की अर्निंग्स मार्च 2022 तिमाही में पिछली 18 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही है. बैंक ने क्रेडिट कॉस्ट कंट्रोल किया है. Karur Vysya Bank के मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इसमें 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 35,983,516 शेयर है.
Indian Hotels
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 278 रुपये पर बरकरार रखा है. करंट प्राइस 228 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि होटल सेक्टर में कोविड 19 के बाद से मजबूत रिकवरी बनी हुई है. कॉरपोरेट और इंटरनेशनल ट्रैवल बढ़ने का भी फायदा कंपनी को मिल रहा है. आक्यूपेंसी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. बुकिंग रेश्यो मजबूत है और F&B इनकम बढ़ रही है. मैनेजमेंट का फोकस कंपनी के सस्टेनेबल डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ पर है. मैनेजमेंट कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत करने पर भी काम कर रहा है. राकेश झुनझुनवाला की Indian Hotels में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 30,016,965 शेयर हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)