scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala के Indian Hotels सहित इन शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में 15% तक मिल सकता है रिटर्न

शेयर बाजार में जहां उतार चढ़ाव है, निवेशक अपने फैसलों को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. मौजूदा माहौल में क्वालिटी शेयरों का चुनाव आसान नहीं हो रहा है.

शेयर बाजार में जहां उतार चढ़ाव है, निवेशक अपने फैसलों को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. मौजूदा माहौल में क्वालिटी शेयरों का चुनाव आसान नहीं हो रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala के Indian Hotels सहित इन शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में 15% तक मिल सकता है रिटर्न

बाजार के उतार चढ़ाव के बीच कुछ फंडामेंटली मजबूत शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. (image: pixabay)

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock in Top Technical Picks: शेयर बाजार में जहां उतार चढ़ाव है, निवेशक अपने फैसलों को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. मौजूदा माहौल में क्वालिटी शेयरों का चुनाव आसान नहीं हो रहा है. हालांकि इस वोलेटिलिटी में भी कुछ फंडामेंटली मजबूत शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. टेक्निकल चार्ट पर ये मजबूत दिख रहे हैं और इनमें अपसाइड मोमेंटम बना हुआ है. नियरटर्म में ये शेयर डबल डिजिट में रिटर्न देने का तैयार हैं. इनमें राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर Indian Hotels Company भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में Adani Enterprises, Aurobindo Pharma और Jindal Steel & Power शामिल हैं. इनमें अगले 1 महीने में 10 फीसदी से 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने टेक्निकल पिक में इन्हें चुना है.

Indian Hotels Company

CMP: 227 रुपये
Buy Range: 225-220 रुपये
Stop loss: 208 रुपये
Upside: 10%–14% रुपये

Advertisment

वीकली चार्ट पर शेयर ने अपने 6 महीने के ट्रांएंगुलर का ब्रेकआउट किया है. शेयर ने अपने 20, 50 और 100 डे SMA को रीकैप्चर किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 250-262 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Jindal Steel & Power

CMP: 531 रुपये
Buy Range: 520-510 रुपये
Stop loss: 480 रुपये
Upside: 10%-15% रुपये

वीकली चार्ट पर शेयर ने वीकली क्लोजिंग बेसिस पर राउंडिंग फॉर्मेशन पैटर्न बनाया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. खरीदारी का यह मोमेंटम 100 और 200-डे SMA से देखने को मिला है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जिससे संकेत है कि इसमें बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 565-590 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Aurobindo Pharma

CMP: 719 रुपये
Buy Range: 705-690 रुपये
Stop loss: 665 रुपये
Upside: 10%–13% रुपये

डेली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है. इससे शेयर में तेजी के संकेत बने हैं. शेयर ने अपने 20, 50 और 100 डे SMA को रीकैप्चर किया है. सपोर्ट जोन के पास अच्छा खासा वॉल्यूम देखने को मिला है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 765-785 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Adani Enterprises

CMP: 1865 रुपये
Buy Range: 1865-1829 रुपये
Stop loss: 1758 रुपये
Upside: 10%–14% रुपये

डेली चार्ट पर शेयर हायर टॉप्स एंड बॉअम्स बना रहा है. शेयर में अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट देखने को मिला है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20, 50 और 100 डे SMA को रीकैप्चर किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर अगले 3 से 4 हफ्ते में 2030-2100 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Rakesh Jhunjhunwala Adani Enterprises Jindal Steel And Power Aurobindo Pharma