/financial-express-hindi/media/post_banners/Kyrj78zBKqjifNRy6Bmo.jpg)
हाल फिलहाल में एल्यूमीनियम की कीमतें अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: रूस और यूक्रेन संकट में जहां शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ सेग्मेंट में कमाई के भी मौके बने रहे हैं. मसलन क्रूड और गोल्ड जैसे एसेट क्लास में जहां तेजी है. वहीं मेटल सेक्टर के लिए भी कुछ फैक्टर पॉजिटिव हैं. हाल फिलहाल में एल्युमीनियम की कीमतें अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. रूस एल्युमीनियम का बड़ा उत्पादक और एक्सपोर्टर है. ऐसे में अगर दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा खिंचता है तो एल्युमीनियम में और तेजी आएगी. बाजार के जानकार इसे National Aluminium Company Limited यानी NALCO के लिए पॉजिटिव मान रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी इसे अपनी टॉप पिक में शामिल किया है. बता दें कि NALCO में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी पैसा लगाया है.
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है स्टॉक
NALCO का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 1 साल में शेयर ने करीब 110 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल जहां बहुत से शेयरों पर दबाव रहा, इस मल्टीबैगर शेयर ने 24 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 1 महीने में इसका रिटर्न 8 फीसदी के करीब रहा है.
शेयर के लिए 150 रुपये का अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने शेयर में खरीदारी की राय दी है और टारगेट 150 रुपये का दिया है. अभी शेयर 127 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Nalco एल्युमीनियम की मजबूत कीमतों से लाभ के लिए अच्छी स्थिति में है. नाल्को भारत में एल्युमीनियम और एल्युमिना कमोडिटीज पर एक मात्र प्योर इक्विटी प्लेयर है. यूरोप में हालिया जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते एल्युमीनियम की कीमतों में तेज इजाफा हुआ है. कीमतें 3300 डॉलर प्रति टन से ऊपर 13 साल के हाई लेवल पर है. ऐसे में आगे हायर प्राइसेस के चलते Nalco को फायदा हो सकता है.
बढ़ी कीमतों का फायदा उठाने का तैयार
एल्युमीनियम की कीमतों में मजबूती के आउटलुक के बीच नाल्को ने अपने 460ktpa स्मेल्टर के 100 फीसदी उपयोग को टारगेट करके अपने एल्युमीनियम उत्पादन को आपिटमाइज करना शुरू कर दिया है. Q3FY22 में, कंपनी ने अपने इतिहास में सबसे अधिक 115kt (460ktpa सालाना) के उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है और एल्युमीनियम की कीमतों को भुनाने के लिए अपने पूरे पॉट रूम (सभी 960 पॉट्स अभी परिचालन में) का संचालन शुरू कर दिया है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 1.4% हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला के पास National Aluminium Company (NALCO) में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 25,000,000 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 319.6 करोड़ रुपये है. उन्होंने पहली बार सितंबर तिमाही में 1.4 फीादी हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में भी उनकी हिस्सेदारी 1.4 फीसदी हिस्सेदारी ही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)