scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल के फेवरेट स्टॉक पर लगाएं दांव, मिल सकता है 36% रिटर्न, SAIL पर Buy की सलाह

आज SAIL का शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 107 रुपये पर पहुंच गया है. SAIL के लिए तिमाही नतीजे तिमाही नतीजे सालाना आधार पर बेहतर रहे हैं.

आज SAIL का शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 107 रुपये पर पहुंच गया है. SAIL के लिए तिमाही नतीजे तिमाही नतीजे सालाना आधार पर बेहतर रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल के फेवरेट स्टॉक पर लगाएं दांव, मिल सकता है 36% रिटर्न, SAIL पर Buy की सलाह

तिमाही नतीजों के बाद मेटल सेक्टर के दमदार शेयर स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (SAIL) के शेयरों में तेजी है. (reuters)

SAIL Latest Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद मेटल सेक्टर के दमदार शेयर स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (SAIL) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज SAIL का शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 107 रुपये पर पहुंच गया है. SAIL के लिए तिमाही नतीजे तिमाही नतीजे सालाना आधार पर बेहतर रहे हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 4.1 फीसदी बढ़कर 1528.54 करोड़ रहा है. इनकम भी सालाना आधार पर 19,997.31 करोड़ से बढ़कर 25,398.37 करोड़ रुपये रही है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस मेटल स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरोज का मानना है कि कंपनी पर कर्ज घट रहा है और मार्केट शेयर बढ़ रहा है. जिसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा.

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में है शामिल

SAIL का शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. उनकी कंपनी में करीब 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि सितंबर तिमाही में उनकी इस कंपनी में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन दिसंबर तिमाही में उन्होंने 0.7 फीसदी हिस्सेदार बेच दी. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 45,000,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 476 करोड़ रुपये है. यह शेयर निवेशकों के लिए बीते 1 साल में बेहतर साबित हुआ है. इस दौरान शेयर में करीब 60 फीसदी रिटर्न मिला है.

कंपनी का कर्ज कम हुआ

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक SAIL अपने कर्ज में लगातार कमी कर रही है. FY22 की शुरूआत से अबतक कंपनी के कर्ज में 16200 करोड़ की कमी आई है. वहीं मार्केट कैप में 10200 करोड़ की बढ़त रही है. आगे उेट रिडक्शन का फायदा कंपनी को मिलेगा. स्टील साइकिल को लेकर भी ब्रोकरेज का व्यू पॉजिटिव है. ब्रोकरेज के अनुसार आगे सटील की कीमतें बढ़ सकती हैं. वहीं चीन में सप्लाई को लेकर आउटलुक कमजोर है, जिसका फायदा भारतीय कंपनियों को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 142 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 104 रुपये के लिहाज से इसमें 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी

ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले दिनों स्टील इंडस्ट्री प्राइस भी बढ़ा सकती है. जिससे कंपनियों के EBITDA ग्रोथ में तेजी आएगी. 3QFY22 के लिए रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा है. एडजस्टेड EBITDA 9877/t रहा है जो सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 40 फीसदी कम है. कंपनी का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 1468.20 करोड़ से बढ़कर 1528.54 करोड़ रहा. हायर इनकम के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा. वहीं कंसो इनकम 19,997.31 करोड़ से बढ़कर 25,398.37 करोड़ रुपये रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Sail Stock Market Investment Rakesh Jhunjhunwala Investment Portfolio