/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/5ReJKxd5eq1RJZOev48v.jpg)
Star Health में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. शेयर रिकॉर्ड लो से 63 फीसदी चढ़ा है. (File)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks Star Health and Allied Insurance Company: ऑल टाइम हाई से बड़ी गिरावट देखने के बाद इंश्योरेंस शेयर Star Health में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. यह शेयर अपने रिकॉर्ड लो से 63 फीसदी मजबूत हो चुका है. बीते 1 महीने में शेयर में 54 फीसदी तेजी आई है. ब्रोकरेज हाउस अभी इसमं और तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार शेयर आने वाले दिनों में 850 का लेवल भी पार कर सकता है, जो शुक्रवार को 742 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पोर्टफोलियो में इसके 100,753,935 शेयर हैं.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Star Health में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 858 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 742 रुपये के लिहाज से इसमें 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Star Health के जून तिमाही के नतीजे अनुमान के मुजताबिक रहे हैं. प्रोडक्ट और डिस्ट्रीब्यूशन के आस पास बिजनेस गढजीक्यूशन मजबूत रहने से आगे ग्रोथ को लेकर भरोसा बना है. रिटेल प्रीमियम ग्रोथ में कंपनी पियर्स की तुलना में आउटपरफॉर्म कर सकती है. कंपनी की प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी बेहतर है, जिसका फायदा मिल रहा है. कंपनी का रिटेल हेलथ में मार्केट शेयर मजबूत है और बढ़ भी रहा है. इस सेग्मेंट में ओवरआल बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए पहले 700 रुपये का टारगेट दिया था, जिसे रिवाइज किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का प्रीमियम ग्रोथ FY22-24E के दौरान 19 फीसदी CAGR रह सकती है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Star Health में 945 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 742 रुपये के लिहाज से इसमें 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने Q1FY23मजबूत प्रदर्शन किया है. कंबाइंड रेश्यो (CoR) 98.2 फीसदी रहा है. कंपनी का PAT 213 करोड़ रुपये रहा है. सॉल्वेंसी रेश्यो 187 फीसदी है. कंपनी प्रॉफिटेबल ग्रोथ ट्रैक पर है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Star Health में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 850 रुपये रखा है. ब्रोकरेज को करंट प्राइस 842 रुपये से 15 फीसदी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल हेल्थ में कंपनी लगातार बेहतर कर रही है. क्लेम रेश्यो नॉर्मल होने से अर्निंग ग्रोथ भी हेल्दी रही है. साइक्लिकल रिस्म लिमिटेड है. RoE प्रोफाइल भी हेल्दी है. हालांकि 1QFY23 के दौरान क्लेम अनुमान से कुछ ज्यादा रहा है, लेकिन रिटेल हेल्थ बिजनेस में इंडस्ट्री के मुकाबले अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. रिपोट्र के अनुसार कंपनी के मुनाफे में आगे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
IPO प्राइस से अभी भी नीचे
Star Health के शेयरों में बीते 1 महीने से अच्छी रैली बनी हुई है, लेकिन अभी भी यह अपने IPO प्राइस से करीब 16 फीसदी डिस्कउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर 12 अक्टूबर 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 900 रुपये की तुलना में यह मामूली प्रीमियम के साथ 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार में यह 940 रुपये तक पहुंचा, जो अबतक का रिकॉर्ड हाई है. हालांकि उसके बाद शेयर में बड़ी गिरावट आ गई. इसी महीने 1 जुलाई को यह 469 रुपये के रिकॉर्ड लो पर आ गया. अब यह शेयर इस लेवल से 63 फीसदी रिकवर होकर आज 761 रुपये पर पहुंच गया है.