/financial-express-hindi/media/post_banners/bIYdF0nFOacMrgH1PPy2.jpg)
Tata Motors के शेयरों में इस साल के ज्यादातर कारोबारी दिन दबाव देखने को मिला है. (Reuters)
Tata Group Stock: Tata Motors के शेयरों में इस साल के ज्यादातर कारोबारी दिन दबाव देखने को मिला है. टाटा ग्रुप का ये दिग्गज शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 20 फीसदी कमजोर हो चुका है. शेयर में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है और यह 2 फीसदी टूटकर 428 रुपये पर आ गया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA की लेटेस्ट रिपोर्ट में Tata Motors में बिकवाली की राय दी गई है. साथ ही टारगेट प्राइस घटाकर 392 रुपये कर दिया है. हालांकि कुछ घरेलू ब्रोकरेज हाउस की हालिया रिपोर्ट में शेयर में तेजी का अनुमान है. बता दें कि Tata Motors बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है.
शेयर में कितनी आ सकती है गिरावट
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tata Motors पर 'sell' रेटिंग दी है. शेयर के लिए 392 रुपये का टारगेट रखा है जो करंट प्राइस की तुलना में 10 फीसदी कम है. पहने ब्रोकरेज का टारगेट 408 रुपये था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22-24 के लिए JLR के वॉल्यूम अनुमान में 4-7 फीसदी गिरावट का अनुमान है. हालांकि ब्रोकरेज ने घरेलू कारोबार में वॉल्यूम अनुमान 8-18 फीसदी बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कमोडिटी की कीमतों में जिस हिसाब से बढ़ोतरी हुई है, उसका असर कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने JLR कारोबार में लोअर वैल्यू के चलते शेयर के लिए टारगेट कम किया है.
घरेलू ब्रोकरेज का भरोसा
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में Tata Motors में खरीदारी की राय देते हुए टारगेट 550 रुपये दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी मार्च महीने की अपनी हालिया रिपोर्ट में शेयर पर 575 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में लगातार फोकस बढ़ा रही है. ईवी में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर होने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा. कंपनी का दिसंबर तिमाही में कुल इनकम तिमाही आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 72931.86 करोड़ रुपये रही है. जबकि सालाना आधार पर इनकम 4.50 फीसदी कम रही है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 1.2% हिस्सेदारी
बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors Ltd. की 1.2% हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 39,250,000 शेयर हैं. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. सितंबर और जून तिमाही में उनके पास कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us