/financial-express-hindi/media/post_banners/90nh3he5EBClM7sayrux.jpg)
शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच ऑटोमोबाइल शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के बीच ऑटो मोबाइल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. इस तेजी में आज लंबे समय से दबाव में चल रहे Tata Motors के शेयरों को भी पंख लग गए हैं. आज कंपनी का शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 434 रुपये पर पहुंच गया. जबकि इसके पहले बुधवार को यह 406 रुपये पर बंद हुआ था. जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते नियर टर्म में सेक्टर पर दबाव रह सकता है, लेकिन आगे आउटलुक बेहतर है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि हालिया गिरावट के बाद कुछ ऑटो स्टॉक आकर्षक वैल्युएशन पर हैं. ब्रोकरेज ने Tata Motors में 540 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी यह शेयर शामिल है.
ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी
TATAMOTORS: 6.31%
MARUTI Suzuki: 4.20%
ASHOKLEY: 3.75%
TIINDIA: 2.96%
EICHERMOT: 2.90%
BHARATFORG: 2.86%
TVSMOTOR: 2.81%
M&M: 2.74%
AMARAJABAT: 2.38%
EXIDEIND: 2.20%
BAJAJ-AUTO: 2.18%
HEROMOTOCO: 2.16%
BALKRISIND: 1.86%
ब्रोकरेज ने Buy की सलाह
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Tata Motors के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 540 रुपये का टारगेट दिया है. जेफरीज का कहना है कि ऑटो इंडस्ट्रीज अब स्लोडाउन से उबरता नजर आ रहा है. कोविड 19 महामारी के बाद ओपनिंग अप थीम का इस सेक्टर को फायदा होगा. आने वाले दिनों में डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा. Tata Motors भी इसमें बेनेफिशियरी होगा.
वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायारी ने हाल ही में Tata Motors के शेयर में 589 रुपये का टारगेट रखते हुए निवेश की सलाह दी थी. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 575 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी का दिसंबर तिमाही में कुल इनकम तिमाही आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 72931.86 करोड़ रुपये रही है. जबकि सालाना आधार पर इनकम 4.50 फीसदी कम रही है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 1.2% हिस्सेदारी
बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors Ltd. की 1.2% हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 39,250,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,546.5 करोड़ रुपये है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. सितंबर और जून तिमाही में उनके पास कंपनी में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)