/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/WnEGS3LVAU7qSYHqdF26.jpg)
टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. (reuters)
Titan Company Stock Price: टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 2172 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 2014 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Titan Company ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने डाटा जारी किए हैं, जो बेहद दमदार रहे हैं. कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3 गुना की ग्रोथ रही है. ज्वैलरी से लेकर घड़ी हर सेग्मेंट में दमदार ग्रोथ देखने को मिली है. पहली तिमाही के नंबर्स देखने के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 48 फीसदी रैली की उम्मीद जताई है. बता दें कि बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वैल्यू के लिहाज से Titan टॉप शेयरों में है. इस पर उनका लंबे समय से भरोसा बरकरार है.
अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Titan Company के लिए 1QFY23 दमदार रही. इस दौरान रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3 गुना उछाल देखने को मिला है. कोविड 19 से उबरकर अब कंपनी का बिजनेस नॉर्मल हो रहा है. ब्रोकोज ने कंजम्पशन स्पेस में लार्जकैप सेग्मेंट में Titan को अपना सबसे पसंदीदा पिक बताया है और 48 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद से 2900 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. कंपनी हर सेग्मेंट में बेहतर काम कर रही है. ज्वैलरी सेग्मेंट में कंपनी को दूसरे आर्गनाइज्ड प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा बेनेफिट दिख रहा है. इसमें कंपनी अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
सेल्स में 205 फीसदी की ग्रोथ
Titan की पहली तिमाही की सेल्स में सालाना आधार पर 205 फीसदी यानी करीब 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इसकी बड़ी वजह लो बेस रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में कंपनी की सेल्स COVID-19 के चलते प्रभावित हुई थी. टाटा ग्रुप कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि Q1FY23 में सेल्स में 205 फीसदी ग्रोथ रही और Q1FY20 के बाद से 3 साल के दौरान ग्रोथ 20.5 फीसदी CAGR रही.
ज्वैलरी की बिक्री 207 फीसदी बढ़ी
Titan ने पहली तिमाही में अपनी एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी जारी रखी है, जिसमें लग्जरी ब्रॉन्ड द्वारा आपरेट किए जा रहे स्टोर्स की कुल संख्या 30 जून तक बढ़कर 2160 हो गई. इसमें अप्रैल-जून 2022 की अवधि में 120 स्टोर नए खुले. पहली तिमाही के दौरान ज्वैलरी की बिक्री एक साल पहले की अवधि की तुलना में 207 फीसदी बढ़ी है. मई महीने में अक्षय तृतीया के अवसर पर बिक्री काफी मजबूत रही है. जिससे पहलद तिमाही में इस सेग्मेंट में भी 3 गुना ग्रोथ रही.
घड़ियों और वियरेबल्स की रिकॉर्ड सेल्स
कंपनी ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में घड़ियों और वियरेबल्स की सेल्स में 158 फीसदी ग्रोथ रही, जो तिमाही आधार पर अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है. मल्टी-ब्रांड रिटेल (MBR), टाइटन वर्ल्ड और लार्ज फॉर्मेट स्टोर्स (LFS) के प्रमुख चैनल वित्त वर्ष 2022 से अपने ग्रोथ ट्रैजेक्टरी पर हैं. अप्रैल और मई के दौरान वेउिंग सीजन में सभी ब्रॉन्ड और चैनल ने अच्छा काम किया है.
आई केयर डिवीजन
Titan के आई केयर डिवीजन ने सालाना आधार पर 176 फीसदी ग्रोथ हासिल की. फ्रेग्रेन्सेस में सालाना आधार पर 262 फीसदी ग्रोथ रही, तो फैशन एक्सेसरीज में सालाना आधार पर 293 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)