/financial-express-hindi/media/post_banners/F5aHchDYCqCjyTOW1aiD.jpg)
टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक Titan Company के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक Titan Company के शेयरों में आज भी दबाव देखने को मिल रहा है. आज इंट्राडे में यह शेयर 4.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 2330 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 2441 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में रिकवर होकर 2400 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. आज के लो के हिसाब से देखें तो शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से डबल डिजिट में करेक्ट हो चुका है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस इसे निवेश का सही अवसर मान रहे हैं. उनका कहना है कि हालिया करेक्शन के बाद शेयर का वैल्युएशन आकर्षक हुआ है. वहीं सोने की कीमतों में मौजूदा तेजी से इसके गोल्ड बिजनेस को फायदा मिलेगा. इसलिए करंट प्राइस से निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए. बता दें कि Titan Company बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक है.
रिकॉर्ड हाई से 13 फीसदी गिरावट
Titan Company ने इस साल 7 जनवरी को 2687 रुपये का भाव टच किया था. यह शेयर के लिए अबतक का रिकॉर्ड हाई है. आज इंट्राडे में यह 2330 रुपये पर पहुंच गया. इस लिहाज से शेयर अपने हाई से 13 फीसदी या 357 रुपये कमजोर हो चुका है. कंपनी का शेयर बाजार के मौजूदा गिरावट में कमजोर हुआ है, ना कि कमजोर फंडामेंटल के चलते. वैसे एक साल की बात करें तो इसने निवेशकों को करीब 66 फीसदी रिटर्न दिया है.
फंडामेंटल मजबूत, शॉर्ट टर्म में आएगी तेजी
IIFL के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि Titan Company की बात करें तो इसका आउटलुक बेहतर है. शेयर को लेकर फंडामेंटल बेहतर नजर आ रहे हैं. ओवरआल बाजार के करेक्शन में निवेशकों ने इसमें बिकवाली है. फिलहाल यह गिरावट शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए मुनाफा कमाने का सही अवसर है. उनका कहना है कि शेयर में 2350-2360 रुपये के आस पास एंट्री करने की सलाह है. 1 महीने के लिए 2550 रुपये का टारगेट बनाएं और 2200 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं. हाल फिलहाल में सोने में आई तेजी से कंपनी का गोल्ड बिजनेस फासदे में रहेगा.
लंबी अवधि में 3300 के पार जाएगा शेयर!
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी भी शेयर को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 3350 रुपये का टारगेट दिया है. अगर आज के इंट्राडे लो 2330 रुपये से देखें तो इसमें आगे 43 से 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी अपने फील्ड में लगातार मार्केट शेयर बढ़ा रही है, जिसका फायदा आगे मिलेगा. डिमांड स्ट्रेंथ के चलते अर्निंग आउटलुक भी मजबूत है. वहीं जियो पॉलिटिकल रिस्क के चलते सोने और प्रीसियस मेटल की कीमतें बढ़ने का भी फायदा कंपनी को मिलेगा.
राकेश झुनझुनवाला के पास 45,250,970 शेयर
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Titan Company के शेयर लंबे समय से मौजूद हैं. उनकी कंपनी में करीब 5.1 फीसदी की हिस्सेदारी है. उन्होंने दिसंबर तिमाही में कंपनी में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 45,250,970 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 10,885.6 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)