/financial-express-hindi/media/post_banners/hmtSFRrERDeg6gbgeW1r.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Titan Company के शेयरों में आज रिकॉर्ड तोड़ तजेी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Titan Company के शेयरों में आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर इंट्राडे में 5 फीसदी के करीब मजबूत होकर 2720 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह शेयर 2587 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस साल अबतक की बात करें तो जहां बाजार की गिरावट में बहुत से शेयरों में कमजोरी आई है, Titan Company का शेयर मजबूती से डटा रहा है. फिलहाल आज तेजी के चलते राकेश झुनझुनवाला ने एक दिन में ही इस स्टॉक से करीब 600 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. उनके पास कंपनी में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
राकेश झुनझुनवाला की बढ़ी दौलत
Titan Company का शेयर आज की ट्रेडिंग में बुधवार के बंद भाव 2587 रुपये से मजबूत होकर 2720 रुपये पर पहुंच गया. यानी शेयर में 133 रुपये के करीब तेजी आई है. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है और पोर्टफोलियो में कुल 45,250,970 शेयर शामिल हैं. प्रति शेयर 133 रुपये की तेजी के लिहाज से आज Titan Company से उन्होंने करीब 600 करोड़ रुपये कमा लिए.
राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में Titan Company में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली थी. सितंबर तिमाही में उनके पास कंपनी में 4.9 फीसदी, जून तिमाही में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है.
राकेश झुनझुनवाला के लिए मल्टीबैगर Stock
साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने Titan Company में पहली बार निवेश किया. Titan Company में उन्होंने 6 करोड़ शेयर 3 रुपए के भाव पर खरीदे. आज एक शेयर का भाव 2720 रुपए है. यानी तबसे शेयर 900 गुना से ज्यादा बए़ चुका है. वैल्यू के लिहाज से इसमें उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग है. निवेशकों के लिए भी यह शेयर मल्टीबैगर ही रहा है. 5 साल में इसने 485 फीादी रिटर्न दिए हैं. इस साल अबतक शेयर में 8 फीसदी रिटर्न मिला है. जबकि 6 महीने में 30 फीसदी और 1 साल में 84 फीसदी रिटर्न.