scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के 2 शेयर कराएंगे कमाई, अभी करें निवेश तो मिल सकता है 50% तक रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala stock portfolio: आप निवेश के लिए Indian Hotels और Karur Vysya Bank पर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है.

Rakesh Jhunjhunwala stock portfolio: आप निवेश के लिए Indian Hotels और Karur Vysya Bank पर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala portfolio

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks Investment: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा रिटेल निवेशकों में होती रहती है. आप निवेश के लिए Indian Hotels और Karur Vysya Bank पर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की चर्चा रिटेल निवेशकों में होती रहती है. बहुत से निवेशक यह ध्यान रखते हैं कि राकेश झुनझुनवाला कौन से शेयर खरीद रहे हें या कौन से बेच रहे हैं. उस आधार पर वे भी अपना पोर्टफोलियो बनाते हैं. वैसे भी राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के कई शेयरों ने हाई रिटर्न दिया है. अगर आपभी उनके पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में से किसी में निवेश करना चाहते हैं तो अच्छा मौका है. आप निवेश के लिए Indian Hotels और Karur Vysya Bank पर नजर रख सकते हैं. इन शेयरों में मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज हाउस ने निवेश की सलाह दी है.

Indian Hotels

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है और टारगेटट प्राइस 278 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 231 रुपये के लिहाज से इसमें 20 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ग्रोथ रोडमैप तैयार करने में लगा है. मैनेजमेंट का फोकस कंपनी के सस्टेनेबल डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ पर है. वहीं न्यू बिजनेस पर फोकस के जरिए कंपनी का मार्जिन बढ़ाने का टारगेट है. मैनेजमेंट कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत करने पर भी काम कर रहा है और कर्जमुक्त कंपनी बनाने का टारगेट है.

Advertisment

कंपनी एसेट लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. FY22 की तरह अनुमान है कि FY23 और FY24 में भी मजबूत रिकवरी जारी रहेगी. इकोनॉमिक एक्टिविटी एक बार नॉर्मल हुई तो ARR में सुधार आएगा. कोविड 19 से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद आक्युपेंसी रेट बढ़ रहा है और इसमें आगे ग्रोथ की उम्मीद है. कास्ट रियलाइजेशन एफर्ट, F&B इनकम बढ़ने और मैनेजमेंट कांट्रैक्ट से हायर इनकम के चलते शेयर का आउटलुक बेहतर दिख रहा है.

राकेश झुनझुनवाला की Indian Hotels Company में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 30,016,965 शेयर हैं.

Karur Vysya Bank

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने Karur Vysya Bank के शेयर में खरीदारी की राय दी है. शेयर के लिए टारगेट 70 रुपये दिया है. करंट प्राइस 46 रुपये के आस पास है. इसलिहाज से शेयर में 52 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. आगे क्रेडिट ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद है. बैंक की अर्निंग्‍स मार्च 2022 तिमाही में पिछली 18 तिमाहियों में सबसे जयादा रही है. बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) करीब 1 फीसदी है. बैंक ने क्रेडिट कॉस्‍ट कंट्रोल किया है और यह 1 फीसदी के दायरे में है. आगे मैक्रो कंडीशंस सुधरेंगी तो इसका फायदा बैंक को मिलेगा. Karur Vysya Bank का मार्च 2022 तिमाही के दौरान मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 213.47 करोड़ रुपये रहा है.

Karur Vysya Bank के मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इसमें 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 35,983,516 शेयर है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Karur Vysya Bank Rakesh Jhunjhunwala Retail Investors Indian Hotels Stock Market Investment