/financial-express-hindi/media/post_banners/ZBZKmGpACLccBAQYyXBM.jpg)
शेयर बाजार के दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजर हमेशा ही रहती है. (reuters)
MF/FIIs Shareholding Pattern: शेयर बाजार के दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की नजर हमेशा ही रहती है. झुनझुनवाला क्या खरीद रहे हैं और क्या बेच रहे हैं, उस हिसाब से बहुत से निवेशक अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं. उनके पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक शेयर हैं, जिनमें बीते दिनों शानदार रिटर्न मिला है. कई शेयर तो निवेशक के लिए मल्टीबैगर भी साबित हुए हैं. वैसे उनके पोर्टफोलियो के कई शेयरों पर म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) और विदेशी निवेशकों (FII) की भी नजर रहती है. दिसंबर तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड या विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. ऐसे कुछ शेयरों की हमने जानकारी दी है, जिनमें राकेश झुनझुनवाला के सबसे ज्यादा पैसे लगे हैं.
Titan Company
Titan Company को राकेश झुनझुनवाला का सबसे भरोसेमंद शेयर माना जाता है. इसमें उनकी 5.12 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 45,250,970 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 10,953.4 करोड़ रुपये है. वैल्यू के लिहाज से यह उनके पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा शेयर है. दिसंबर तिमाही में इस कंपनी में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 4.19 फीसदी से बढ़ाकर 4.45 फीसदी कर ली है. वहीं DII की हिस्सेदारी भी 10.3 फीसदी से बढ़कर 10.5 फीसदी हो गई है.
Tata Motors
Tata Motors भी राकेश झुनझुनवाला के टॉप पोर्टफोलियो स्टॉक में शामिल है. इसमें उनकी 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 39,250,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1882 करोड़ रुपये है. दिसंबर तिमाही में इस कंपनी में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.52 फीसदी कर ली है. वहीं FII की हिस्सेदारी 13.35 से बढ़कर 14.57 फीसदी हो गई है. DII की हिस्सेदारी भी 13.5 फीसदी से बढ़कर 13.8 फीसदी हो गई है.
Crisil Ltd.
Crisil में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 2.12 फीसदी से बढ़ाकर 2.55 फीसदी कर ली है. वहीं FII की हिस्सेदारी 6.59 फीसदी से बढ़कर 6.84 फीसदी हो गई है. DII की हिस्सेदारी भी 6 फीसदी से बढ़कर 6.4 फीसदी हो गई है. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 4,000,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1087 करोड़ रुपये है.
Metro Brands Ltd.
Metro Brands का स्टॉक हाल ही में बाजार में लिस्ट हुआ है. ट्रेंडलाइन पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें म्यूचुअल फंड ने दिसंबर तिमाही में 2.42 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं विदेशी निवेशकों की इसमें हिस्सेदारी 3.57 फीसदी है. DII की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी है. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 39,153,600 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 2248 करोड़ रुपये है.
Star Health
Star Health का स्टॉक हाल ही में बाजार में लिस्ट हुआ है. ट्रेंडलाइन पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें म्यूचुअल फंड ने दिसंबर तिमाही में 0.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं विदेशी निवेशकों की इसमें हिस्सेदारी 9.91 फीसदी है. DII की हिस्सेदारी 27.4 फीसदी है. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 100,753,935 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 7,796.3 करोड़ रुपये है.
Fortis Healthcare
Fortis Healthcare में विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी 29.33 फीसदी से बढ़ाकर 30.8 फीसदी कर ली है. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 31,950,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 830 करोड़ रुपये है.
Canara Bank
Canara Bank में विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी 5.57 फीसदी से बढ़ाकर 7.62 फीसदी कर ली है. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 29,097,400 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 740 करोड़ रुपये है.