scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala के Titan, Star Health, Metro Brands, NCC, Tata Motors पर ताजा अपडेट, किसमें गिरावट तो किसमें तेजी

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के मौजूदा पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के मौजूदा पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rakesh Jhunjhunwala के Titan, Star Health, Metro Brands, NCC, Tata Motors पर ताजा अपडेट, किसमें गिरावट तो किसमें तेजी

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल दिग्गज शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. (File)

Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल ज्यादातर दिग्गज शेयरों में या बिकवाली देखने को मिल रही है या उनमें फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है. आज के शुरूआती कारोबार (9:45 am) में उनकी टॉप होल्डिंग वाले Titan, Star Health, Metro Brands, NCC जैसे शेयरों में कमजोरी नजर आ रही थी. वहीं Tata Motors, फेडरल बैंक और केनरा बैंक में दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. हालांकि बाद में कुछ शेयरों में रिकवरी आई है. बता दें कि 14 अगस्त को बाजार के दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. वह 62 साल के थे. उनके मौजूदा पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ है.

Stocks in Focus: LIC, ONGC, HDFC ट्विंस, RJ पोर्टफोलियो शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रखें नजर

Titan Company

Advertisment

Titan Company के शेयरों में आज गिरावट है. शेयर टूटकर 2435 रुपये पर आ गया. शुक्रपार को यह 2472 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 44,850,970 शेयर हें, जिनकी वैल्यू 11,086.9 करोड़ है. हालांकि बाद में शेयरों में रिकवरी आई है.

Star Health and Allied Insurance

Star Health के शेयर आज टूटकर 660 रुपये पर आ गए. अभी भी यह 2 फीसदी कमजोर होकर 683 रुपये पर है. जबकि शुक्रवार को शेयर 696 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 44,850,970 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 7,017.5 करोड़ है.

Metro Brands Ltd

Metro Brands Ltd में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर टूटकर 826 रुपये पर आ गया. अभी यह 1 फीसदी के करीब कमजोर होकर 850 रुपये पर है. शुक्रवार को यह 855 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 39,153,600 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 3,348.8 करोड़ है.

NCC Ltd

NCC Ltd में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर टूटकर 63 रुपये पर आ गया. अभी यह 1 फीसदी के करीब कमजोर होकर 64 रुपये पर है. शुक्रवार को यह 65 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 12.6 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 78,333,266 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 505 करोड़ है.

Rallis India

NCC Ltd के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर टूटकर 224 रुपये पर आ गया. शुक्रवार को यह 225 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 12.6 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 19,068,320 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 428.8 करोड़ है.

Fortis Healthcare

Fortis Healthcare के शेयरों में 1 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर टूटकर 278.70 रुपये पर आ गया. शुक्रवार को यह 225 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 4.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 31,950,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 899 करोड़ है.

Crisil Ltd

CRISIL का शेयर आज टूटकर 3228 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 3255 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 4,000,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 1302 करोड़ है.

इन शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग

Tata Motors में 1 फीसदी कम मजबूती है और यह 479 रुपये के भाव पर है. Federal Bank 111 रुपये पर फ्लैट है तो Canara Bank भी 231.65 रुपये पर फ्लैट ट्रेड कर रहा है. Escorts Kubota का शेयर 1,693 रुपये पर है और इसमें 12 रुपये के करीब तेजी आई है. Indian Hotels में आधे फीसदी तेजी है और यह 273 रुपये पर है.

Star Health Federal Bank Titan Company Fortis Healthcare Rakesh Jhunjhunwala Canara Bank Tata Motors Shares