scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: टाटा ग्रुप का ये शेयर कराएगा कमाई, दमदार नतीजों के बाद Buy की सलाह, चेक करें अगला टारगेट

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल किसी मजबूत शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो Indian Hotels पर नजर रख सकते हैं. टाटा ग्रुप की होटल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Indian Hotels को लगातार 6 तिमाही में घाटा होने के बाद दिसंबर तिमाही में मुनाफा हुआ है.

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल किसी मजबूत शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो Indian Hotels पर नजर रख सकते हैं. टाटा ग्रुप की होटल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Indian Hotels को लगातार 6 तिमाही में घाटा होने के बाद दिसंबर तिमाही में मुनाफा हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: टाटा ग्रुप का ये शेयर कराएगा कमाई, दमदार नतीजों के बाद Buy की सलाह, चेक करें अगला टारगेट

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल किसी मजबूत शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो Indian Hotels पर नजर रख सकते हैं. (reuters)

Tata Group Stock to Invest: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल किसी मजबूत शेयर में निवेश की सोच रहे हैं तो Indian Hotels पर नजर रख सकते हैं. टाटा ग्रुप की होटल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Indian Hotels को लगातार 6 तिमाही में घाटा होने के बाद दिसंबर तिमाही में मुनाफा हुआ है. कंपनी का स्टैंडअलोन RevPAR सालाना आधार पर 1.9 गुना और तिमाही आधार पर 62 फीसदी बढ़ गया है. नतीजों के बाद इस होटल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश दिख रहे हैं. वैसे भी इस शेयर को ओपनिंग अप इकोनॉमी थीम का आगे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. दूसरी लहर के बाद से आक्यूपेंसी रेट और रूम बुकिंग जिस तरह से बढ़ी है, कंपनी में आगे बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 2.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 28,566,965 शेयर हैं.

कितना मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 265 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 218 रुपये से देखें तो इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Indian Hotels पर कोविड 19 महामारी की बड़ी मार पड़ी है. वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच एक बार फिर नियर टर्म में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अनिश्चितता बढ़ी है. हालांकि हायर वैक्सीनेशन और लोअर हॉस्पिटलाइजेशन रेट पॉजिटिव संकेत हैं. ऐसे में शेयर में किसी भी तरह की गिरावट आए, खरीदारी करनी चाहिए. ब्रोकरेज का कहना है कि यह कंपनी का बिजनेस एसेट लाइट मॉडल पर बेस्ड है. आगे कंपनी का EBITDA मार्जिन के साथ रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है.

कंपनी को आगे क्यों होगा फायदा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22 की तरह FY23E/FY24E के दौरान मजबूत रिकवरी की उम्मीद है. जैसे जैसे इकोनॉमिक एक्टिविटी नॉर्मल होगी, ARR में सुधार होगा. इकोनॉमिक एक्टिविटी नॉर्मल होने के साथ ही आगे आक्यूपेंसी रेट और होटल रूम बुकिंग भी बढ़ेगी, जैसा दूसरी लहर के बाद देखा गया था. मैनेजमेंट कांट्रैक्ट से हायर इनकम, ​कास्ट रियलाइजेशन एफर्ट और F&B इनकम बढ़ने से कंपनी को आगे फायदा होगा. ब्रोकरेज ने FY22 के लिए EBITDA अनुमान 20 फीसदी बढ़ा दिया है और FY23 व FY24 के लिए भी इसे बरकरार रखा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Hospitality Covid 19 Rakesh Jhunjhunwala Investment Portfolio