/financial-express-hindi/media/post_banners/nQjzhgyU7ARRYDFMpviv.jpg)
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कुछ टाटा ग्रुप के दिग्गज शेयर भी शामिल हैं. (reuters)
Tata Group Stocks in Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही के लिए कॉरपोरेट अर्निंग सीजन चल रहा है. कंपनियों के नतीजों को देखते हुए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी उनके शेयरों को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. जिनका आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है, उसमें खरीदारी की सलाह भी दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऐसे ही एक शेयर Tata Communications में निवेश की सलाह दी है. वहीं Rallis India को पोर्टफोलियो से घटाने की सलाह दी है. खास बात है कि ये दोनों शेयर टाटा ग्रुप के हैं और दोनों ही बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल हैं.
Tata Communications
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Tata Communications (TCom) में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1600 रुपये का रखा है. शुक्रवार को यह 1234 रुपये पर बंद हुआ था, यानी इसमें 30 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश है. कंपनी के डाटा बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी ही बढ़ा है. यह Q3 के आर्डरबुक से कमजोर है. लेकिन आर्डरबुक में सुधार हुआ है. मैनेजमेंट कमेंट्री भी भरोसा जताने वाली है. मैनेजमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ में रिकवरी की बात कही है. FY23 में कंपनी मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखा सकती है. डाटा बिजनेस EBITDA सालाना आधार पर 4.2 फीसदी, जबकि तिमाही आधार पर 7.1 फीसदी बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23-24E के लिए EPS अनुमान में 5-12 फीसदी की कटौती की है.
Tata Communications में राकेश झुनझुनवाला की मार्च तिमाही में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 3,075,687 शेयर हैं. दिसंबर तिमाही में भी उनकी कंपनी में 1.1 फीसदी ही हिस्सेदारी थी.
Rallis India Ltd.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Rallis India में रिड्यूस की सलाह दी है और टारगेट 235 रुपये का रखा है. शुक्रवार को यह 254 रुपये पर बंद हुआ था, यानी इसमें 7 फीसदी और गिरावट की आशंका है. शुक्रवार को भी शेयर में 9 फीसदी तक गिरावट आई थी. Rallis India लीडिंग एग्रोकेमिकल कंपनी है और इसके पास सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स की हेल्दी पाइपलाइन है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में की मॉलेक्यूल्स के लिए लोअर प्राइसिंग प्रेशर झेलना पड़ रहा है. हालांकि वॉल्यूम ग्रोथ विजिबिलिटी बेहतर है.
हायर रॉ मटेरियल कास्ट के चलते मार्च तिमाही में कंपनी को 14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के मुनाफे में 28 फीसदी की कमी आई है. कंसो रेवन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 508 करोड़ रुपये रहा है. , जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 471 करोड़ रुपये था. कंपनी का डोमेस्टिक क्रॉप केयर बिजनेस में 14 फीसदी और निर्यात में 6.2 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. जबकि सीड्स बिजनेस में मार्च तिमाही में 13 फीसदी कमजोरी आई. महंगाई बढ़ने के चलते मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला.
Rallis India में राकेश झुनझुनवाला की मार्च तिमाही में 9.8 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 19,068,320 शेयर हैं. दिसंबर तिमाही में भी उनकी कंपनी में 9.8 फीसदी ही हिस्सेदारी थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)